भारत और ऑस्ट्रेलिया की बीच एडिलेड ओवल में डे नाईट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में 6 विकेट गिरे हैं। पहली पारी में ही भारतीय टीम के 4 विकेट गिर गए और टीम इंडिया 244 रनों में सिमट गई, जबकि 2 विकेट कंगारू ओपनर्स के गिर चुके हैं। जसप्रीत बुमराह के नाम ये दोनों विकेट रहे और वे इस सेशन में छाए रहे। ऑस्ट्रलियाई टीम ने भारतीय पारी को समेटने के बाद अपनी सधी हुई शुरुआत की और मैथ्यू वेड व जो बर्न्स ने काफी गेंदों को खेला। लेकिन दोनों ही बल्लेबाज 8-8 रनों के निजी स्कोर पर बुमराह की गेंद पर आउट हो गए। पहला विकेट मैथ्यू वेड का गिरा जिनको बुमराह ने राउंड द विकेट गेंदबाजी पर चलता किया। जो बर्न्स हालांकि दुर्भाग्यशाली रहे क्योंकि गेंद लगभग लेग स्टंप छोड़ रही थी लेकिन फैसला आखिरकार अंपायर कॉल से तय हुआ।

इसके बाद भारत को एक विकेट और मिल सकता था। जब लाबुसेन ने शमी की गेंद को पुल कर दिया और गेंद बाउंड्री तक का सफ़र तय करती हुई बुमराह के हाथों में चली गई। लेकिन तेज गेंदबाज ने जबरदस्ती उत्साह में उछलकर हाथ आए मौके को गवा दिया। ना केवल कैच हाथ से गिरा बल्कि छिटककर चौके के लिए भी चला गया। फिलहाल लाबुशेन 16 और स्टीव स्मिथ 1 रन बनाकर खेल रहे हैं। बुमराह ने 8 ओवरों में 8 रन देकर 2 विकेट लिए हैं।
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ पर दांव लगाना टीम इंडिया को पड़ा भारी, शून्य पर ही बोल्ड
इससे पहले भारतीय टीम ने पहले दिन की समाप्ति 6 विकेट पर 233 रनों से की थी जिसके बाद उन्होंने दूसरे दिन के पहले सेशन में केवल 11 ही रन जोड़े और 244 रन बनाकर टीम इंडिया की पहली पारी समाप्त हो गई। दूसरे दिन का पहला विकेट अश्विन के नाम था जिनको कमिंस ने 15 के स्कोर पर चलता किया। इसके बाद 2 और रन बोर्ड पर जोड़कर साहा भी चलते बने। फिर उमेश यादव शॉट मारने के फेर में और बुमराह कमिंस की शॉर्ट गेंद पर आउट हुए। स्टॉर्क को चार और कमिंस को 3 विकेट मिले।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine