पाकिस्तान में टिकटॉक वीडियो बनाना पड़ा भारी, चार लोगों को उतारा मौत के घाट

पाकिस्तान के कराची शहर के पॉश इलाके में कार में युवती सहित चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये चारों टिकटॉक एप पर वीडियो शेयर करते थे। वारदात भी उस समय हुई जब ये वीडियो बना रहे थे।

पुलिस के अनुसार मरने वालों में दो की पहचान मुस्कान और आमिर के रूप में की गई है। अन्य दो लोग इनके दोस्त रेहान और सज्जाद हैं। मुस्कान ने आमिर से सोमवार को मुलाकात करने के लिये फोन किया था। जिसके बाद आमिर कार में अपने दोनों दोस्तों को लेकर मुस्कान के पास पहुंचा था। ये चारों शहर में घूम रहे थे और टिकटॉक के लिए वीडियो भी बना रहे थे। तभी अज्ञात हमलावरों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी।

युवती कार में और तीनों युवक कार के बाहर मृत मिले

युवती कार में मृत मिली जबकि तीनों युवक कार के बाहर थे। मरने वाले तीनों युवकों का एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें वे शहर के इत्तिहाद टाउन एरिया में हवाई फायरिंग करते हुए वीडियो बना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आत्मनिर्भर भारत को मिली नई उड़ान, एचएएल से 83 तेजस मार्क-1ए का सौदा

पाकिस्तान में चाइनीज एप टिकटॉक पर अक्टूबर माह में रोक लगाई गई थी, लेकिन नौ दिन के बाद यह रोक वापस ले ली गई थी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...