टीवी और बॉलीवुड की स्टाइलिस अभिनेत्री करिश्मा तन्ना अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें अपने फैंस के लिए साझा करती रहती है। जिसपर फैंस मजेदार कमेंट भी करते हैं। इन दिनों अभिनेत्री की एक बोल्ड कपड़ो में तस्वीरे सोशल मीडिया पर साझा की है। जो काफी सुर्खियां बटोर रही है।

अभिनेत्री करिश्मा तन्ना की जो तस्वीर सुर्खियां बटोर रही है, उसमें वह वाइट कलर की शॉर्ट फ्रॉक ड्रेस पहनी नजर आ रही हैं।

इस आउटफिट को उन्होंने फ्री पीपल लेबल से लिया था। कॉटन मेड इस मिनी ड्रेस में थ्री-फोर्थ लेंथ की पीजेंट स्लीव्स, फ्लेयर्ड डिजाइन और वाइड वी कट नेकलाइन थी।

फ्रंट में डीप कट के साथ ही लेस डिजाइन ऐड की गई थी, जो जबरदस्त बोल्ड इफेक्ट क्रिएट कर रही थी। करिश्मा के इस लुक को न्यूड मेकअप, मेसी हेयर और गोल्ड ब्रेसलेट के साथ फिनिशिंग टच दिया गया था।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस के घर में आएगा एक नया ट्विस्ट, राखी सावंत समेत ये सेलेब्स करेंगे एंट्री
आपको बता दें कि इससे पहले करिश्मा को रेड कलर के गाउन में देखा गया था, जिसमें वह स्टनिंग लग रही थीं। इस आउटफिट को ऐक्ट्रेस के लिए डिजाइनर जोड़ी लेबल से लिया गया था। गाउन में स्वीटहार्ट नेकलाइन को कॉर्सेट टच दिया गया था।

चेरी रेड कलर की ड्रेस में नेक से केप अटैच्ड थी, जो करिश्मा की लोअर वेस्ट पर एंड हो रही थी। ऐक्ट्रेस के इस लुक को स्लीक हेयर डू, स्टड ईयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ स्टाइलिश फिनिश दिया गया था।

Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine