‘विलायती बाग’ में घूमने आती थीं नवाबों की बेगमात

लखनऊ। राजधानी की धरोहरों में काफी इतिहास छुपा हुआ है। विलायती बाग का प्रवेश गेट पर 25 सीढ़ियां जो जमीन के नीचे छुपी हुई थीं उसे भारतीय पुरातत्व विभाग ने खोज लिया है। इसके बावजूद पर्यटकों के लिये कई साल से विभाग इसे खुलवा नहीं पाया है।

फोटो: साभार गूगल

वरिष्ठ पर्यटक गाईड नवेद जिया ने इतिहास की जानकारी देते हुए बताया विलायती बाग बादशाह नसीरउद्दीन हैदर ने 1837 में इसको पूरा करवाया था। जहां पर अंग्रेज और नवाबों की बेगमात घूमने आती थीं। अब उसका प्रवेश गेट छुप गया था।