बिहार में जारी सियासी उठापटक के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लालू यादव के छोटे लाल तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बात का संकेत लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने दिया है। दरअसल, लालू की बेटि बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर कहा है कि ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेनधारी’। रोहिणी आचार्य का ये ट्वीट ऐसे वक्त पर आया है जब राज्य में बड़ा उलटफेर हुआ है।
दरअसल, बिहार में एक बार फिर बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन टूट गया है। नीतीश कुमार ने इस्तीफा भी दे दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर इस्तीफा दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर जेडीयू विधायकों, सांसदों की हुई बैठक में भाजपा के साथ गठबंधन टूटने की बात कही गई थी। बैठक में इस बात पर मुहर लगी थी कि अब जेडीयू-बीजेपी के साथ नहीं रहेगी।
इधर, विपक्षी दलों के महागठबंधन के विधायकों की भी बैठक हुई, जिसमें सभी विधायकों ने राजद नेता तेजस्वी यादव का समर्थन किया है। ऐसे में रोहिणी आचार्य का ट्वीट ‘राजतिलक की करो तैयारी आ रहे हैं, लालटेनधारी’ का मतलब क्या निकाला जाए। क्या तेजस्वी सीएम बन रहे हैं?
मोदी के नाम तक से दूरी, गुजरात में केजरीवाल की ऐसी क्या मजबूरी, बच-बचकर वार
तेजस्वी से मिलने गए नीतीश
इस बात का बल, तब मिला जब नीतीश कुमार राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद सीधे तेजस्वी यादव से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे। जबकि ऐसे मौके पर तेजस्वी को नीतीश से मिलने जाना चाहिए था, लेकिन वे नहीं गए। इससे पहले सियासी गहमागमी के बीच राबड़ी आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई। नीतीश कुमार का तेजस्वी से मिलने जाना कई संकेत दे रहा है।