उत्तर प्रदेश के बांदा जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसां अंसारी की उस याचिका याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया है, जिसमें उन्होंने अपने पति को जेल में जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा देने की मांग की थी। सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से इनकार करते हुए आफसां अंसारी को हाईकोर्ट जाने की सलाह दी है।

बता दें कि बीते दिनों मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसां अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करते हुए बताया था कि जेल और जेल के बाहर मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है, उन्होंने आशंका जताई थी कि जेल से पेशी पर जाते वक्त उनपर हमला किया जा सकता है। उन्होंने याचिका दाखिल कर मुख्ता्र अंसारी की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश देने की मांग की गई थी।
बुर्के वाली महिलाओं ने बीच सड़क पर हिंदू लड़कियों को पहनाया हिजाब, हिन्दू संगठन ने जताया विरोध
मुख्तार अंसारी की पत्नी की ओर से वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुख्तार अंसारी को पंजाब जेल से उत्तर प्रदेश की जेल ट्रांसफर किया गया था। उत्तर प्रदेश में मुख्तार अंसारी की जान को खतरा है। यूपी में तो सत्तारूढ़ दल के नेता भी अपराधियों को गोली मारने की बात करते हैं।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					