देओल परिवार की तरफ से कुछ महीनों पहले ही यह ऐलान किया गया था कि दर्शकों को जल्द ही अपने 2 देखने को मिलेगी। अपने 2 में सनी देओल, बॉबी देओल और धरम पाजी के साथ-साथ करण देओल भी नजर आएंगे। करण देओल ने पल पल दिल के पास से बॉलीवुड में कदम रखा था, जो कुछ खास सफल नहीं हुई थी। देओल परिवार अपने 2 के माध्यम से करण देओल को दोबारा लॉन्च करने की तैयारी में है, जिसके लिए जबरदस्त मेहनत चल रही है।

फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने एक न्यूज़ पोर्टल से बात करते हुए कहा है कि फिल्म अपने 2 के लिए सनी देओल के बेटे करण देओल जबरदस्त तैयारी कर रहे है। करण देओल फिल्म में एक बॉक्सर का किरदार निभाते दिखेंगे, जिसके लिए वो जमकर पसीना बहा रहे हैं। अनिल शर्मा ने यह खुलासा भी किया है कि अपने 2 में एक विदेशी बॉक्सर की एंट्री कराई गई है, जो करण देओल को फिल्म के लिए तैयार करेगा।
अनिल शर्मा के अनुसार, ‘अपने 2 हम अगले साल फरवरी-मार्च से शुरू करेंगे। महामारी की वजह से कुछ हो नहीं पाया है। सितम्बर से हम प्लानिंग शुरू कर देंगे। फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत अच्छी है। अपने 2 लंदन और पंजाब में शूट होगी। एक बार सब चीजें हो जाएं क्योंकि सुरक्षा सबसे ज्यादा जरूरी है। फिल्म की शूटिंग में जल्दबाजी करने का क्या फायदा, अभी फिल्में रिलीज तो हो नहीं रही हैं। एक बार सब चीजें सामान्य हो जाएं फिर शूटिंग शुरू करेंगे। हम बढ़िया फिल्म बनाएंगे।’
यह भी पढ़ें: विद्या बालन ने बॉलीवुड को लेकर किया बड़ा खुलासा, छलक उठा पुराने जख्मों का दर्द
करण देओल के किरदार के बारे में अनिल शर्मा ने बताया है, ‘करण की जबरदस्त मेहनत चल रही है। वो फिल्म में बॉक्सर बनेगा। एक विदेशी बॉक्सर आने वाला है उसको इंडिया का पासपोर्ट और वीजा नहीं मिल रहा है। जब सारी चीजें क्लियर हो जाएंगी तो ट्रेनिंग शुरू ढंग से शुरू हो जाएगी।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine