
महाराष्ट्र। NCP प्रमुख और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की प्लेन क्रैश में मौत के बाद, उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार के आज महाराष्ट्र की पहली महिला उप मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने की उम्मीद है। शरद पवार ने अब सुनेत्रा के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, उन्हें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने NCP के दोनों गुटों के विलय के बारे में भी एक अहम बयान दिया।

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ने अजीत पवार पर करोड़ों खर्च करने का किया ऐलान,बीजेपी ने लगाई क्लास
आज शपथ लेंगी सुनेत्रा

जब उनसे पूछा गया कि, क्या सुनेत्रा आज शपथ लेंगी, तो शरद पवार ने कहा, “पार्टी लेवल पर कोई अंदरूनी फैसला लिया गया होगा, मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह फैसला उनकी पार्टी ने लिया होगा, क्योंकि कुछ नामों का ज़िक्र हो रहा है- जैसे प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे। हो सकता है कि, इन लोगों ने यह फैसला लिया हो। इसके बाद एसपी सुप्रीमो शरद पवार से मीडिया ने पूछा कि दोनों गुटों के विलय की स्थिति में वह किस भूमिका में हैं, तो शरद पवार ने कहा, ‘यह सब आपकी तरफ (मीडिया) चल रहा है, यहां ऐसा कुछ भी नहीं है।
जल्दबाजी में लिया गया फैसला
वहीं, प्रफुल पटेल और सुनील तटकरे द्वारा जल्दबाजी में लिए गए फैसलों के बारे में जब उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा, “मुझे जो पता है वह यह है कि हमारी पार्टी (एनसीपी-एससीपी) और अजित पवार की पार्टी (एनसीपी) के साथ मिलकर काम करने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी और जल्द ही इस पर फैसला भी होने वाला था। उन्होंने कहा, अजित पवार का निधन एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना है।
अजित को याद कर भावुक हुए शरद
इसी दौरान शरद पवार अजित पवार को याद कर भावुक हुए और कहा, अजित एक सक्षम और समर्पित नेता थे, जो लोगों की समस्याओं को गहराई से समझते थे और हमेशा न्याय के लिए काम करते थे। उन्होंने कहा, बारामती की जनता ने हमेशा अजित के साथ खड़ी रही और अजित भी कभी अपनी जिम्मेदारियों से पीछे नहीं हटे। उन्होंने कहा कि, उनके निधन से सभी को गहरा सदमा लगा है, लेकिन अब जो स्थिति बनी हुई है, उसमें मजबूती से आगे बढ़ना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें- प्लेन क्रैश में अजित पवार का निधन, कैसे तय किया था विधायक से उपमुख्यमंत्री तक का सफर
शरद पवार ने आगे कहा कि, ‘हमें लोगों के दुख-दर्द को कम करने के लिए काम करना होगा और नीग्रो को आगे बढ़ाना होगा, जहां साथ वो सेवा करेंगे।’ उन्होंने भरोसा जताया कि उनके परिवार की नई पीढ़ी निश्चित रूप से उनकी विरासत और कार्यशैली को आगे बढ़ाएगी।
विमान हादसे में हुआ निधन

बता दें कि, एनसीपी प्रमुख और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम रहे अजित पवार का 28 जनवरी को बारामती में एक विमान हादसे में निधन हो गया था। उनकी मौत के बाद, महाराष्ट्र के महायुति गठबंधन में उपमुख्यमंत्री का पद खाली हो गया है। इसे लेकर की दिनों से कयासों का बाजार गरम है कि उनकी जगह किसे डिप्टी सीएम बनाया जाएगा? क्या एनसीपी का विलय शरद पवार की पार्टी में हो जाएगा? लेकिन अब खबर आ रही अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा उप मुख्यमंत्री बनेंगी।
मुंबई पहुंचीं सुनेत्रा
इधर, खबर आ रही है कि, सुनेत्रा पवार मुंबई पहुंच गई हैं। दोपहर में NCP विधायक दल की बैठक होगी, जहां उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद, शाम करीब 5 बजे राजभवन या लोकभवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें वे शपथ लेंगी। सूत्रों का यह भी कहना है कि, देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने सुनेत्रा पवार का नाम स्वीकार कर लिया है और उन्हें वही पद दिया जा रहा है जो पहले अजीत पवार के पास था। हालांकि, विभागों का बंटवारा बाद में हो सकता है। उन्हें छह महीने के अंदर विधानसभा चुनाव लड़ना होगा।
एक पार्टी नेता ने कहा, “यह फैसला पार्टी लेवल पर लिया गया था। प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे ने मुख्यमंत्री से इस बारे में बात की होगी। सुनेत्रा पवार से सीधे कोई बातचीत नहीं हुई थी, लेकिन पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए किसी को आगे आना ज़रूरी है।”
शरद पवार ने ये भी कहा कि, बीते 17 जनवरी को दोनों पार्टियों के विलय को लेकर बारामती के गोविंद बाग में उनकी और अजित पवार की एक मीटिंग हुई थी, जिसमें पार्टी के विलय पर बातचीत हुई थी। 12 फरवरी को इस पर अंतिम मुहर लगाई जानी थी।
इसे भी पढ़ें- देवेंद्र फडणवीस ने सच साबित किया अपना कथन, अजित पवार ने बनाया नया रिकॉर्ड



