सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार शुरुआती उतार-चढ़ाव के झटकों का सामना करने के बाद अंत में मजबूती दिखाते हुए बंद हुए। बीएसई का सेंसेक्स 0.43 फीसदी की मजबूती के साथ 226.04 अंक की छलांग लगाते हुए 52,925.04 अंक के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई के निफ्टी ने 0.44 फीसदी की मजबूती दिखाते हुए 69.90 अंक चढ़कर 15,860.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 0.34 फीसदी की तेजी के साथ 178.16 अंक की छलांग लगाकर 52,877.16 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स को लिवालों का सपोर्ट मिला, जिसके बल पर उसमें 200.47 अंक की तेजी आ गई। जिसके बाद सेंसेक्स उछल कर 52,899.47 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इस स्तर पर पहुंचते ही शेयर बाजार में बिकवाल हावी हो गए और सेंसेक्स एक बार फिर लुढ़क कर 52,614.49 अंक के स्तर पर पहुंच गया और लाल निशान में कारोबार करने लगा।
इस स्तर पर एक बार फिर लिवाली शुरू हुई और थोड़ी ही देर में सेंसेक्स दोबारा हरे निशान में आ गया। लेकिन सेंसेक्स की ये मजबूती देर तक कायम नहीं रही। बिकवाली के दबाव ने उसे एक बार फिर लाल निशान में धकेल दिया। हालांकि दोपहर 11 बजे के आसपास शेयर बाजार में हुई लिवाली ने सेंसेक्स को अच्छा सपोर्ट किया। जिसके बाद शेयर बाजार में बिकवाली के बावजूद लगातार तेजी का रुख बना रहा।
दोपहर 11 बजे के बाद बिकवाली में आई तेजी के कारण सेंसेक्स लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया। हालांकि बीच बीच में सेंसेक्स को बिकवाली का झटका भी लगता रहा, लेकिन सेंसेक्स की छलांग जारी रही, जिसके कारण आज का कारोबार खत्म होने के कुछ समय पहले सेंसेक्स 274.07 अंक की तेजी के साथ 52,973.07 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इंट्रा डे सौदों के निपटारे के कारण सेंसेक्स में हल्की कमजोरी आई और उसने 226.04 अंक की मजबूती के साथ आज के कारोबार का अंत किया।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने 0.31 फीसदी की मजबूती दिखाते हुए 48.90 अंक उछल कर 15,839.35 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। निफ्टी में भी बाजार खुलने के साथ ही तेज बिकवाली और तेज लिवाली के कारण लगातार उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रही।
लिवाली होने पर आज पहले सत्र के दौरान निफ्टी उछल कर 15,844.45 अंक के स्तर तक भी गया और बिकवाली के दबाव में निफ्टी 15,772.30 अंक तक लुढ़क भी गया। हालांकि दूसरे सत्र में शेयर बाजार में लिवाली का जोर बना रहा, जिसके कारण निफ्टी लगातार ऊपर की ओर चढ़ता रहा।
आज का कारोबार खत्म होने के पहले निफ्टी आज के सबसे निचले स्तर से करीब 98.50 अंक की उछाल के साथ 15,870.80 अंक के स्तर तक भी पहुंचा लेकिन दिन के सौदों के निपटारे के कारण निफ्टी में भी मामूली गिरावट आई और इसने 69.90 अंक की मजबूती दिखाते हुए 15,860.35 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
यह भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की ‘सत्यनारायण की कथा’ पर लगने लगे कई कयास, खबरें हुई वायरल
सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन निवेशकों ने मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में काफी दिलचस्पी दिखाई। जिसके कारण निफ्टी मिडकैप इंडेक्स में 1.10 फीसदी की तेजी आई, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स 0.54 फीसदी की उछाल के साथ बंद हुआ। आज दिन भर के कारोबार में फाइनेंसियल सर्विसेज, बैंकिंग और मेटल सेक्टर की कंपनियों के शेयरों में खासी खरीदारी हुई। इसके कारण निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.6 4 फीसदी और निफ्टी मेटल इंडेक्स में 2.61 फीसदी की तेजी आई।
इसी तरह आज पहले सत्र में कमजोरी दिखाने वाले एनर्जी सेक्टर ने दूसरे सत्र के दौरान अच्छी वापसी की, जिसकी वजह से निफ्टी एनर्जी इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़कर बंद हुआ। वहीं एफएमसीजी सेक्टर में बिकवाली का दबाव बना रहा और एफएमसीजी इंडेक्स 0.65 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ।
आज के कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आई गिरावट अहम है। इस कंपनी के शेयर पिछले दो दिन के दौरान 5 फीसदी तक का गोता लगा चुके हैं। कल ही रिलायंस इंडस्ट्रीज की एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) हुई थी, जिसमें आरआईएल के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कई अहम फैसलों का ऐलान किया था। लेकिन एजीएम से निराश निवेशकों ने कल भी आरआईएल के शेयरों की जमकर बिकवाली की और आज भी इसके शेयरों में 2.28 फीसदी की गिरावट आ गई। इस गिरावट से दो दिन में ही रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में करीब 60 हजार करोड़ रुपये का कमी आ गई है।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी से सवाल करने वाली एक्ट्रेस पायल रोहतगी पर टूटी मुसीबत, गुजरात पुलिस ने लिया एक्शन
आज दिग्गज शेयरों में से टाटा स्टील 4.68 फीसदी, एक्सिस बैंक 3 फीसदी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया 2.78 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 2.36 फीसदी और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 1.86 फीसदी की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर की सूची में शामिल हुए। वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.28 फीसदी, हिंद यूनिलीवर 1.67 फीसदी, एनटीपीसी 1.65 फीसदी, टाइटन कंपनी 1.52 फीसदी और एशियन पेंट्स 1.29 फीसदी की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर की लिस्ट में शामिल हुए।