सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने संभाली करहल में कमान, बेटे अखिलेश के लिए जनता से की ये अपील

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के दूसरे चरण के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. पार्टियां तीसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार में जुटी हुई हैं. इस क्रम में सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने करहल विधानसभा में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित किया. पूर्व सीएम ने सपा की किसान हितैषी नीतियों और चुनावी घोषणाओं का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार बनने पर किसान, युवा और व्यापारियों को मजबूत करने का काम करेंगे.

किसानों के लिए सिंचाई की व्यवस्था करेंगे- सपा संरक्षक

मुलायम सिंह यादव ने करहल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी युवाओं को रोजगार देने में असमर्थ साबित हुई है. उन्होंने कहा कि, किसानों की फसल बेचने का प्रबंध करेंगे. सपा सरकार में हमेशा किसानों को प्राथमिकता दी गई है. किसान के लिए फसल की सिंचाई की व्यवस्था करेंगे. क्योंकि पैदावार अच्छी होगी तभी किसानों को फायदा होगा.

नौजवानों को देंगे रोजगार- मुलायम सिंह यादव

मुलायम सिंह ने कहा कि, समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी तो नौजवानों को रोजगार, नौकरी का इंतजाम किया जाएगा, क्योंकि इतनी बड़ी तादाद में नौजवान हैं. इनको रोजगार नहीं व्यापार नहीं, कैसे इनका परिवार चलेगा. समाजवादी पार्टी जो कहती है वो करती है. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अखिलेश को भारी बहुमत से जिताने की अपील की.

गृह मंत्री अमित शाह बोले- 300 सीटों का काम एक ही सीट से होगा, करहल में कमल खिलेगा

जनता चाहती है कि यहां सपा की सरकार बने

उन्होंने कहा कि, किसानों की खाद की व्यवस्था की जाए. उनके फसलों को बेचने की व्यवस्था की जाए. किसानों को प्राथमिकता दी जाए. खाद, बीज का इंतजाम किया जाए और साथ ही सिंचाई का साधन उपलब्ध कराया जाए, जिससे पैदावार बड़े. पैदावार बढ़ेगी तो किसानों की हालत सुधरेगी. उन्होंने कहा कि आज मुझे बहुत खुशी है. आप सबके बीच आकर. विशाल भीड़ है यहां, इससे यह साबित हो रहा है कि जनता चाहती है कि यहां सपा की सरकार बने.