‘पहले एक सरकार तो ढंग से चलाइए’, प्रियंका गांधी ने पंजाब में AAP पर साधा निशाना

नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (AAP) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नौकरी और कोरोना वायरस (Coronavirus) समेत कई मुद्दों पर घेरा. उन्होंने कहा कि वे एक भी पूरी सरकार नहीं चला पाए हैं. प्रियंका ने पंजाब के पठानकोट में रैली के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) की भी तारीफ की. उन्होंने कहा कि चन्नी ने बड़े फैसले लिए हैं.

 

कांग्रेस महासचिव ने गुरुवार को कहा, ‘मेरी शादी एक पंजाबी परिवार में हुई मै जानती हूं पंजाबीयत क्या है.’ उन्होंने कहा, ‘मेरी बड़ी सासू मां ससुर जी को कंधे पर टाप-टाप कर सियालकोट से लाईं, ये है पंजाबीयत. मेरे ससुर जी जो सब कुछ छोड़ कर बंटवारे के समय यूपी के मुरादाबाद में अपना व्यापार शुरू किया.’ प्रियंका गांधी ने कहा कि पंजाबीयत सेवा है जो किसी के सामने नहीं झुकते, सिर्फ मालिक के सामने झूकते हैं.

इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार चलाने की क्षमता पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कहते है की नई सरकार चलाएंगे, अरे पहले एक सरकार तो ढंग से चलाइए. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पुलिस तक इनके हाथ में नहीं है, वहां तक तो एक पूरी सरकार चलाई नहीं. कांग्रेस नेता आप पर तंज कसा कि वे दिल्ली में एक भी फाइल पास नहीं करा पाते.

हिजाब विवाद को ‘द्रौपदी चीर हरण’ बताकर बुरी फंसी स्वरा भास्कर, लोगों का गुस्सा देख निकला दम

प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘बड़े मियां तो बड़े मियां (पीएम मोदी) छोटे मियां (केजरीवाल) सुभान अल्लाह, दोनों का जन्म RSS से हुआ.’ कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘एक का गुजरात मॉडल पूरी तरह फेल और एक कहते है दिल्ली मॉडल बनाएंगे.’ उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में केवल 440 नौकरियां दी हैं. वहीं, उन्होंने कोरोना के दौरान हुईं मौतों पर भी दिल्ली सरकार पर सवाल उठाया.