OnePlus Community Sale, OnePlus कम्युनिटी सेल, OnePlus Discount Offer, OnePlus Smartphone Sale, OnePlus 15 Price, OnePlus 13 Discount, OnePlus 13R Offer, OnePlus Nord 5 Price, OnePlus Earbuds Offer, OnePlus TWS Sale, OnePlus No Cost EMI, OnePlus Bank Offer, OnePlus India Sale

कम बजट में OnePlus का सपना पूरा! कम्युनिटी सेल में फोन से लेकर ईयरबड्स तक भारी छूट, 18 दिसंबर तक मौका

नई दिल्ली। अगर आप OnePlus का स्मार्टफोन या ऑडियो गैजेट खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका है। कंपनी ने OnePlus कम्युनिटी सेल की शुरुआत कर दी है, जो 18 दिसंबर तक चलेगी। इस सेल में स्मार्टफोन, TWS, नेकबैंड और अन्य एक्सेसरीज़ पर बड़े डिस्काउंट, बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI का फायदा दिया जा रहा है।

ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल रही हैं सभी डील्स
OnePlus ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर कम्युनिटी सेल से जुड़ी सभी डील्स लाइव कर दी हैं। यहां स्मार्टफोन के साथ-साथ ऑडियो प्रोडक्ट्स भी रियायती कीमतों पर उपलब्ध हैं। OnePlus के ऑडियो प्रोडक्ट्स की शुरुआती कीमत 1,149 रुपये रखी गई है, जिसमें ईयरबड्स, नेकबैंड और अन्य एक्सेसरीज़ शामिल हैं।

OnePlus 15 पर बंपर ऑफर
सेल के दौरान OnePlus 15 को आकर्षक छूट के साथ खरीदा जा सकता है। बैंक ऑफर्स के बाद इसकी कीमत 68,999 रुपये हो जाती है, जबकि इसका ओरिजिनल प्राइस 72,999 रुपये है। इसके साथ ग्राहकों को 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प भी दिया जा रहा है।

बैंक ऑफर्स से और सस्ती होगी खरीदारी
कम्युनिटी सेल में चुनिंदा बैंकों के कार्ड से भुगतान करने पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिल रहा है। इसके अलावा कई प्रोडक्ट्स पर नो-कॉस्ट EMI की सुविधा भी दी जा रही है, जिससे महंगे गैजेट्स खरीदना आसान हो गया है।

OnePlus 13 की कीमत में बड़ी कटौती
सेल में OnePlus 13 को सभी ऑफर्स के बाद 59,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसके साथ कंपनी फ्री फोन केस भी दे रही है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 50-50MP के तीन रियर कैमरे दिए गए हैं।

Nord 5 और 13R पर भी शानदार डील
सेल बैनर के मुताबिक OnePlus Nord 5 की कीमत घटकर 30,749 रुपये हो गई है। वहीं, OnePlus 13R को बैंक ऑफर्स के बाद 37,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर भी 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI का विकल्प मिल रहा है। लंबे समय से OnePlus डिवाइस का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए यह सेल किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है।