उप्र में चार परियोजनाओं को यूनिक आईडी की स्वीकृति

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग क्षेत्र को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने चार प्रमुख लॉजिस्टिक्स परियोजनाओं को यूनिक आईडी जारी करने की स्वीकृति प्रदान की है। सोमवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। बयान के अनुसार चारों परियोजनाओं के माध्यम से संयुक्त रूप से लगभग 1100 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश का प्रस्ताव है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन और निर्देशन में इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से ना केवल लॉजिस्टिक्स इंफ्रास्ट्रक्चर का विस्तार होगा, बल्कि प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।बयान में कहा गया कि लॉजिस्टिक्स परियोजनाओं के प्रस्तावों की समीक्षा के लिए सोमवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में कुल चार परियोजनाओं को यूनिक आईडी जारी करने की मंजरी दी गई। बयान में कहा गया कि यह प्रशासनिक प्रक्रिया परियोजनाओं को जÞमीनी स्तर पर उतारने की दिशा में एक अहम चरण मानी जा रही है।

बयान में कहा गया कि स्वीकृत परियोजनाओं के अंतर्गत वाराणसी में मै0 ओडब्लू एम, मुरादाबाद में आरपी एंड संस, लखनऊ में मै0 एएमटी और मै0 रेसीप्रोकल द्वारा लॉजिस्टिक्स एवं वेयरहाउसिंग इकाइयों की स्थापना प्रस्तावित है। बयान में कहा गया कि इन परियोजनाओं से प्रदेश में आधुनिक भंडारण और वितरण नेटवर्क को मजबूती मिलेगी। बयान में कहा गया कि ये परियोजनाएं उत्तर प्रदेश वेयरहाउसिंग एवं लॉजिस्टिक्स नीति-2022 के अंतर्गत स्वीकृत की गई हैं, जिसके तहत निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहन, कर छूट और अन्य सहूलियतें प्रदान की जा रही हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...

Related Articles

Back to top button