पूर्व DGP प्रशांत कुमार बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष, 3 साल रहेगा कार्यकाल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष पद पर नई नियुक्ति कर दी है। प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक (DGP) और रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी प्रशांत कुमार को आयोग की कमान सौंपी गई है। वे 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उनका कार्यकाल तीन वर्षों का होगा।

प्रशांत कुमार ने उत्तर प्रदेश पुलिस में लंबे समय तक कई अहम और जिम्मेदार पदों पर रहते हुए सेवाएं दी हैं। उन्हें एक सशक्त प्रशासक और कड़े फैसलों के लिए जाना जाता है। सरकार को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में शिक्षा सेवा चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और आयोग के कामकाज को नई मजबूती मिलेगी।

सरकार के इस फैसले को शिक्षा विभाग में भर्ती प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी, निष्पक्ष और समयबद्ध बनाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। आयोग से जुड़े विभिन्न चयन कार्यों में प्रशासनिक दक्षता का लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।