नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र में शनि ग्रह को न्याय और कर्म का कारक माना जाता है। कहा जाता है कि शनि की मजबूत स्थिति इंसान को ऊंचाइयों तक पहुंचा देती है, जबकि अशुभ प्रभाव जीवन में कठिनाइयां बढ़ा सकता है। साल 2026 में शनि की सीधी चाल कई राशियों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आ रही है। खासकर तीन राशियों की किस्मत इस दौरान चमकने वाली है। इन राशि वालों को करियर, व्यापार और धन के मामलों में जबरदस्त सफलता मिल सकती है। आइए जानते हैं वे कौन-सी राशियां हैं जिन पर शनि की खास कृपा रहने वाली है।
वृषभ राशि
शनि की सीधी चाल वृषभ राशि वालों के लिए आर्थिक मजबूती लेकर आएगी। रुके हुए काम पूरे होंगे और लक्ष्य हासिल करने में सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा लोगों को अच्छे परिणाम मिल सकते हैं, वहीं कारोबारियों को मुनाफे के नए अवसर मिलेंगे। आमदनी में इजाफा होगा और भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। सामाजिक मान-सम्मान भी बढ़ेगा।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए 2026 राहत भरा साल साबित हो सकता है। शनि के प्रभाव से फिजूलखर्ची पर लगाम लगेगी और बचत बढ़ेगी। कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिनमें आप शानदार प्रदर्शन करेंगे। जीवनशैली में सुधार होगा और सुख-सुविधाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
कुंभ राशि
कुंभ राशि वालों के लिए नया साल शनि की विशेष कृपा लेकर आएगा। आमदनी के नए स्रोत बन सकते हैं और हर काम में सफलता मिलने के योग हैं। नई नौकरी या प्रमोशन के संकेत हैं। विदेश से जुड़े कामों में लाभ होगा और ऑफिस में आपके काम की सराहना की जाएगी। हालांकि, इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर थोड़ी सतर्कता जरूरी रहेगी।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine