सपा नेता आजम खान ने लौटाई Y श्रेणी की सुरक्षा, बेटे अब्दुल्ला को लेकर सामने आ रही ये जानकारी

उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनट मंत्री और समाजवादी पार्टी से सीनियर नेता आजम खान ने अपनी वाई श्रेणी की सुरक्षा यूपी सरकार को वापस कर दी है. बताया जा रहा है कि आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी अपनी सुरक्षा वापस कर दी है. आजम खान की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने रामपुर में अपनी आमद भी करवा दी है.  रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. बता दें कि आजम खान को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त था.. उनकी सुरक्षा में यूपी पुलिस के तीन गनर तैनात थे. वहीं, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने भी अपना गनर छोड़ दिया है. वह मोबाइल बंद कर कही गायब हो गए हैं.

बताया जा रहा है कि आजम खान इन दिनों दिल्ली में इलाज कराने गए हुए हैं. दिल्ली में उन्होंने गनर से कहा कि जाओ अब हमें तुम्हारी जरुरत नहीं है. इसके बाद सुरक्षाकर्मी दिल्ली से रामपुर पहुंचे.  आजम खान ने सुरक्षा वापस करने की वजह अपने सुरक्षाकर्मियों को नहीं बताई. वह वाई श्रेणी की सुरक्षा क्यों वापस कर दिए इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आयी है.

UP में एक अध्यक्ष और 6 कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की तैयारी में कांग्रेस, 3-3 मंडलों की होगी जिम्मेदारी

इस संबंध में रामपुर के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह ने बताया कि विधायक आजम खान के पास तीन गनर थे. उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है. तीनों गनर ने आकर पुलिस लाइन में बताया कि 23 सितंबर को वह दिल्ली में थे और गंगा राम हॉस्पिटल में मोहम्मद आजम खान की सुरक्षा में तैनात थे. उन्हें वहां से कहा गया कि तुम लोग को वापस रामपुर चले जाओ हमें तुम्हारी जरूरत नहीं है. तीनों गनर वापस आ गए हैं. लेकिन अगर आगे उन्हें सुरक्षा की जरूरत होगी तो उन्हें उपलब्ध करवा दी जाएगी. उन्होंने यह भी बताया कि आजम के विधायक बेटे अब्दुल्ला बिना गनर को बताए कहीं गायब हो गए. वह कहां पर इसकी जानकारी नहीं है.