लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद करने के बाद चर्चा में आए बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद अब लोगों के लिए भगवान के समान अहमियत रखने लगे है। उनके फैंस की संख्या भी दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है, स्थिति यह है कि तेलंगाना में तो सोनू सूद का मंदिर तक बन गया है, जहां लोग उनकी पूजा करते हैं। एक न्यूज एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, यह मंदिर तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव में स्थित है।

इस गांव में बना है सोनू सूद का मंदिर
मिली जानकारी के अनुसार, तेलंगाना के सिद्दिपेट जिले के डुब्बा टांडा गांव में गांववालों ने सोनू सूद का एक मंदिर बनवाया है। इस मंदिर का उद्देश्य यह है कि लोग सोनू द्वारा दिखाई गई दरियादिली के बारे में ज्यादा से ज्यादा जान सकें। मंदिर में सोनू की मूर्ति भी लगवाई गई है जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
यह भी पढ़ें: पत्नी ने थामा तृणमूल का झंडा, तो बीजेपी सांसद ने कर ली तलाक देने की तैयारी
एक न्यूज एजेंसी के अनुसार, गांव के एक रहवासी ने बताया कि सोनू सूद ने महामारी के दौरान कई लोगों की मदद की। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमने उनका मंदिर बनाया। इस मंदिर के बारे में सुनकर सोनू खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए लिखा कि यह बेहद खुशी का पल है लेकिन इसके साथ मैं ये भी कहूंगा कि मैं इसके काबिल नहीं। मैं बस एक आम आदमी हूं जो अपने भाई-बहनों की मदद कर रहा है। सोनू ने ट्विटर पर इस बारे में लिखा कि मैं आप सबका आभारी हूं, लेकिन मैं इसके काबिल नहीं हूं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine