तमिलनाडु में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस क्रम में आज बुधवार को पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने द्रविड़ मुन्नेत्र कड़गम (द्रमुक/डीएमके) के साथ सीट बंटवारे के मुद्दे पर समझौता करने की जिम्मेदारी केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमान चांडी और कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला को सौंपी है। दोनों नेता आज चेन्नई पहुंचेंगे और गुरुवार को द्रमुख नेताओं से मुलाकात करेंगे। इससे पहले सुरजेवाला और ओमान चांडी चेन्नई में कांग्रेस नेताओं के साथ भी चर्चा करेंगे।
सुरजेवाला जाएंगे चेन्नई
दरअसल, तमिलनाडु में द्रमुक के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ने के लिए कांग्रेस काफी पहले से तैयार है। इसे लेकर राहुल गांधी के करीबी नेताओं और द्रमुक के शीर्ष नेताओं के बीच बातचीत भी होती रही है लेकिन सीटों के बंटवारे पर समझौता नहीं हो सका था। इसीलिए आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने द्रमुक नेताओं से साथ सीट बंटवारे पर अंतिम निर्णय करने का दारोमदार ओमान चांडी और रणदीप सुरजेवाला को सौंपा है।
इस साल अप्रैल-मई माह में होने वाले विधानसभा चुनाव के तहत सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और द्रमुक पार्टी के बीच यह पहली औपचारिक बातचीत है। गुरुवार को होने वाली इस बातचीत में केंद्रीय नेताओं के साथ तमिलनाडु कांग्रेस प्रभारी दिनेश गुंडु राव भी शामिल होंगे। वैसे कांग्रेस-डीएमके गठबंधन को और भी कई स्थानीय दलों का साथ मिल रहा है।
यह भी पढ़ें: सीबीआई जांच को लेकर ममता ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- दो महीने बाद दिखाउंगी ताकत
उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु विधानसभा में कुल 234 सीटें हैं। इनमें फिलहाल कांग्रेस के पास आठ और डीएमके के पास 89 सीटें हैं। 2016 में हुए चुनाव में 134 सीटें जीतने वाली एआईएडीएमके फिलहाल राज्य में सत्तारूढ़ है।