सीबीआई जांच को लेकर ममता ने दी बड़ी चेतावनी, कहा- दो महीने बाद दिखाउंगी ताकत

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और सूबे की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के बीच एक सियासी जंग देखने को मिल रही है। इसी क्रम में बुधवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर उसी मैदान से हमला बोला, जिस मैदान से बीते 22 फरवरी को पीएम मोदी ने ममता सरकार को आड़े हाथों लिया था। दरअसल, बुधवार को एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने भाजपा और मोदी सरकार पर ताबड़तोड़ हमला बोला।

ममता बनर्जी ने किया तगड़ा पलटवार

शाहगंज मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कोयला तस्करी मामले में संदिग्ध संलिप्तता के आरोप में भतीजे अभिषेक बनर्जी की पत्नी रूजीरा से हुई सीबीआई पूछताछ का मुद्दा भी उठाया। इस पूछताछ को लेकर केंद्र और भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए ममता ने कहा कि वे हमारे घर में घुसकर बच्ची को कोयला चोर कहते हैं। ऐसे निष्ठुर भाजपा से लोगों को दूर रहना होगा। भाजपा वाले खुद कोयला चोरों के होटल में रहते हैं, उनके साथ कारोबार करते हैं और हमारे घर में घुसकर बहू बेटियों को कोयला चोर कह रहे हैं।

ममता बनर्जी ने चेतावनी देते हुए कहा कि दो महीने तक बर्दाश्त करुंगी उसके बाद देखूंगी कि किसमें कितना दम है। दो महीने बाद आपको लोकतंत्र की ताकत दिखाऊंगी।

लोकसभा चुनाव के दौरान जिले में तृणमूल कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि हमने अपनी सारी गलतियों को सुधार लिया है आप भाजपा जैसी निष्ठुर पार्टी को मत लाइएगा। माकपा और कांग्रेस से भी दूर रहिए। लोगों को राजनीतिक पार्टियों से रुपये लेने के लिए गैर कानूनी तरीके से उकसाते हुए ममता ने कहा कि आप पैसे ले लीजिए, मांस भात खाइए और वोट मुझे दीजिएगा।

भाजपा नेताओं के गरीबों दलितों आदिवासियों और शरणार्थी समुदायों के घर भोजन करने पर भी ममता ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि पहले एक बीड़ी तीन बार पीते थे अब 5 स्टार और 10 स्टार होटल में बैठ कर खाते हैं। गरीब व्यक्ति को 10000 रुरये दे देते हैं और उनके घर खाना खाने के बहाने फोटो खिंचवाने चले आते हैं। वे मिथ्यावादी, दंगावादी प्रति हिंसा वादी पार्टी हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ट्रंप को जिताने अमेरिका गए थे लेकिन इनका हाल ट्रंप से भी बुरा होगा।

उन्होंने कोयला तस्करों के साथ भाजपा के संबंधों का दावा करते हुए कहा कि दुर्गापुर में जिस होटल से पार्टी चला रहे हैं वह किसका है? ममता ने कहा कि भाजपा वाले सिर्फ मुझसे डरते हैं इसलिए मुझे धमका रहे हैं लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं। कितने लोगों को गिरफ्तार करोगे जेल तोड़कर बाहर आ जाएंगे। केंद्रीय संस्थानों के निजीकरण का आरोप लगाते हुए ममता ने कहा कि उन्होंने एलआईसी का 75 फ़ीसदी निजीकरण कर दिया। अब एलआईसी कराने वालों को पैसा मिलेगा या नहीं इसमें संशय है।  ममता ने कहा कि वे तृणमूल नेताओं को तोलाबाज कहते हैं, मैं कहती हूं नरेंद्र मोदी दंगाबाज है, धंधेबाज है।

यह भी पढ़ें: बंगाल चुनाव से पहले इतिहास रचने की तैयारी में पीएम मोदी, हिल उठेगी ममता की सियासत

रोजगार सृजन का आश्वासन देते हुए ममता ने कहा कि  डनलप से डानकूनी और बर्दवान,  पुरुलिया तक रेल लाइन के किनारे उद्योग लगा कर   हजारों लोगों को रोजगार दिया जायेगा। उन्होंने राज्य के 45 लाख श्रमिकों और विधवा महिलाओं को एक हजार  रुपये  पेंशन देने की घोषणा ममता ने की। डनलप के रबड़ कारखाने के अधिग्रहण के संबंध में जिक्र करते हुए ममता ने कहा कि इसके लिए उन्होंने चिट्ठी लिखी थी लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार ने अधिग्रहण नहीं करने दिया। उन्होंने कहा कि डनलप के मालिक पवन रुइया के खिलाफ केस दर्ज है। राज्य सरकार कर्मचारियों को 10 हजार  का अनुदान देती है।