बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना लगातार अपने विवादित ट्वीट्स से लोगों का ध्यान आकर्षित करती है। कुछ दिन पहले कंगना रनौत ने एक बूढ़ी औरत की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर करते उसे शाहीन बाग की बिलकिस दादी बता डाला था। कंगना रनौत ने यह ट्वीट शेयर करते हुए लिखा था कि, ये महिला हर जगह 100-100 रूपये में धरना देने कही भी जा सकती है।

बताते चलें कि कंगना रनौत ने जिस महिला का फोटो ट्विटर पर शेयर किया था, वो पंजाब की रहने वाली महिन्द्र कौर हैं। महिन्द्र कौर के कई इंटरव्यू इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं और उन्होंने कंगना रनौत को जवाब देते हुए कहा है कि वो उनके यहां 100 रुपये में काम करने आ सकती है। कंगना रनौत अक्सर ज्वलंत मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं लेकिन ऐसा लगता है कि इस बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है।
कंगना रनौत को अपने इस ट्वीट के कारण जमकर खरी-खोटी सुननी पड़ रही है और बीते दिन पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने भी कंगना रनौत की जमकर क्लास लगाई।
अदाकारा कंगना के तेवर दिलजीत दोसांझ के साथ हुई लड़ाई के बाद बदलते दिखे थे और उन्होंने बीती शाम ट्वीट करके कहा था कि वो भारतीय किसानों के साथ हैं। हालांकि सिख समुदाय का गुस्सा केवल एक ट्वीट से शांत होता नहीं दिख रहा है। दिल्ली सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी ने अदाकारा कंगना रनौत को विवादित ट्वीट के चलते एक लीगल नोटिस भेजा है।
यह भी पढ़ें: अयोध्या में होगी अक्षय कुमार की इस फिल्म की शूटिंग, सीएम योगी ने दी हरी झंडी
कंगना ने इस लीगल नोटिस पर ट्वीट करते हुए अपनी बात रखी है और विरोधियों को करारा जवाब देने की कोशिश की है। कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘फिल्म माफिया ने मेरे ऊपर कई केस किए हैं, बीती रात जावेद अख्तर ने भी मेरे ऊपर एक केस किया है। महाराष्ट्र सरकार मेरे ऊपर हर घंटे केस कर रहे हैं और पंजाब की कांग्रेस ने भी इस गैंग को ज्वाइन कर लिया है। लगता है कि मुझे महान बनाके ही दम लेंगे थैंक यू।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine