पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम सीट पर बीते दिन हुए मतदान के बाद तृणमूल कांग्रेस की प्रत्याशी ममता बनर्जी और बीजेपी प्रत्याशी शुभेंदु अधिकारी दोनों ही जीत के दावे कर रहे हैं। इन्ही द्मावों के बीच शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को लेकर एक बड़ा खुलासा कर दिया है। दरअसल, शुभेंदु ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दावे को दोहराते हुए कहा है कि अंतिम चरण में ममता बनर्जी मुस्लिम बाहुल्य सीट से भी चुनाव लड़ेंगी। हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने उनके इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।
शुभेंदु अधिकारी ने ममता को लेकर किया खुलासा
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के बारे में उन्हें पुख्ता जानकारी मिली है कि वह अंतिम चरण में एक और सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं। नंदीग्राम विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और ममता बनर्जी के पूर्व कैबिनेट सहयोगी शुभेंदु अधिकारी ने फिर से दावा किया है कि नंदीग्राम में उनकी जीत निश्चित है और बनर्जी के बारे में उन्होंने कहा है कि बीरभूम इलाके की किसी मुस्लिम-बहुल सीट से भी वो चुनाव लड़ेंगी, उनके पास इसके बारे में खास सूचना है।
उन्होंने कहा है कि ममता को मालूम है कि वह पश्चिम बंगाल की राजनीतिक जमीन खो चुकी हैं। मेरे पास खास जानकारी है कि वह अब बीरभूम इलाके की अल्पसंख्यक-बहुल सीट से अंतिम चरण में पश्चिम बंगाल विधानसभा 2021 का चुनाव लड़ेंगी।
यह भी पढ़ें: नंदीग्राम : मतदान में धांधली का आरोप पर प्रशासन की जांच पूरी, आयोग को सौंपी रिपोर्ट
उधर तृणमूल कांग्रेस ने किसी दूसरी सीट से पार्टी सुप्रीमो के चुनाव लड़ने के शुभेंदु के दावे को फिर से खारिज कर दिया है। पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने एक अंग्रेजी चैनल से कहा है कि कोई कंफ्यूजन नहीं है। नंदीग्राम में ममता बनर्जी जीत चुकी हैं। वह किसी और दूसरी सीट से चुनाव नहीं लड़ रही हैं। बीजेपी गंदे हथकंडे अपना रही है। इसमें कुछ भी कहने लायक नहीं बचा है कि वह नंदीग्राम में जीत रही हैं और तृणमूल बंगाल में जीतने जा रही है।