नंदीग्राम : मतदान में धांधली का आरोप पर प्रशासन की जांच पूरी, आयोग को सौंपी रिपोर्ट

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में बीते दिन नंदीग्राम सीट पर हुए मतदान को लेकर मुख्यमंत्री और इस सीट की तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी ममता बनर्जी ने धांधली के आरोप लगाए थे। इस आरोप को लेकर ममता बनर्जी ने शिकायत भी दर्ज कराई थी। उनकी इस शिकायत पर अब प्रशासन ने चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

नंदीग्राम में हुए मतदान के दौरान ममता बनर्जी ने लगाए थे आरोप

बताया गया कि जिला प्रशासन ने अपनी जांच संबंधी प्रारंभिक रिपोर्ट में क्या जानकारी चुनाव आयोग को दी है, इस संबंध में अभी कोई जानकारी दी है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि ममता के 80 फीसदी फर्जी मतदान संबंधी आरोप के कोई भी साक्ष्य प्रशासन को नहीं मिले हैं। अब सभी हो प्रशासन द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में दी गई जानकारी का इन्तजार है।

यह भी पढ़ें: बनर्जी के गढ़ में बीजेपी उम्मीदवार पर जानलेवा हमला, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

उल्लेखनीय है कि नंदीग्राम में मतदान के दौरान मुख्यमंत्री एक मतदान केंद्र पर लगभग दो घंटे तक बैठी रही थीं। ममता ने आरोप लगाया था कि अमित शाह के इशारे पर सेंट्रल फोर्स के जवानों ने लोगों को डराया  धमकाया था।