कोरोना वायरस लॉकडाउन के बीच टीवी जगत के कई धारावाहिक फैंस को अलविदा रह चुके हैं। फैंस के बीच पॉपुलैरिटी कम होने की वजह से कई टीवी शोज पर ताला लगाया जा चुका है। इन टीवी शोज की लिस्ट में अब कलर्स टीवी के सीरियल ‘शुभारंभ’ का नाम भी शामिल होने वाला है। ताजा मिल रही जानकारी की मानें तो सीरियल ‘शुभारंभ’ जल्द ही दर्शकों से अलविदा कहने वाला है। इस शो में महिमा मकवाना और अक्षित सुखिजा मुख्य भुमिका में नजर आ रहे हैं।

कलर्स टीवी का ये सीरियल दिसंबर 2019 में ऑनएयर किया गया था। शो की शुरुआत में फैंस ने सीरियल ‘शुभारंभ’ को खूब सराहा, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के बाद सब कुछ बदल गया। बीते कुछ समय से सीरियल ‘शुभारंभ’ टीआरपी लिस्ट में कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रहा है।
‘शुभारम्भ’ शो पर लगने वाला है ताला-
फैंस का मनोरंजन करने के लिए मेकर्स ने काफी ट्विस्ट और टर्न्स का तड़का भी लगाया था लेकिन इससे शो को काई फायदा नहीं हुआ। जिसके बाद चैनल और मेकर्स ने सीरियल ‘शुभारंभ’ को बंद करने का फैसला कर लिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए शो के मेन लीड अक्षित सुखिजा ने भी इस खबर पर अपनी मुहर लगाई है।
यह भी पढ़े: कंगना रनौत के इस हुनर को सुन कर आपके भी उड़ जायेंगे होश
अक्षित सुखिजा ने बताया, ‘कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से हमारे शो की टीआरपी पर बुरा असर पड़ा है। दोबारा शुटिंग शुरू होने के बाद हम लोग वापस ऐसी रेटिंग नहीं ला पाए। कुछ समय बाद मुझे भी कोरोना वायरस हो गया। हमारी क्रिएटिव टीम को कहानी में एक के बाद एक कई बदलाव करने पड़ गए।’
यह भी पढ़े: बिग बॉस 14: कविता ने एजाज खान को लेकर बोल दी ये बात, जिसे सुन कर सबके उड़े होश
आगे अक्षित सुखिजा ने कहा, ‘मेरी गैरमौजूदगी में सीरियल ‘शुभारंभ’ की कहानी डगमगा गई। मुझे लगता है कि सीरियल ‘शुभारंभ’ में लोग राजा और रानी को एक साथ देखना पसंद करते हैं। अब जब मैं सेट पर वापस आ चुका हूं तो चीजें और भी ज्यादा खराब हो गई हैं। मैंने सीरियल ‘शुभारंभ’ में 175 एपिसोड पूरे किए हैं। मेरे लिए ये बहुत अच्छी बात है लेकिन मैं उम्मीद कर रहा हूं कि मेरे शो को थोड़ा समय और मिल जाए।’
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine