मुरैना। खडगपुर भर्राड, विधानसभा मुरैना में आयोजित जनसभा में जनता को सम्बोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार शाम को फिर कमलनाथ पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम मुरैना में मेडिकल कॉलेज खोलेंगे तो नारियल फोडेंगे या नहीं। उन्होंने कहा कि तुमने (कमलनाथ) कुछ किया ही नहीं तो नारियल कहां से फोड़ोगे। कहते हैं कि शिवराज तो नारियल लेकर घूमता है। नारियल लेकर नहीं घूमूं तो क्या शैम्पेन की बोतल लेकर घूमूं। हमारी संस्कृति हमारे संस्कार यही हैं।
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी ने बीजेपी पर बोला शायराना हमला, कहा- मौसम है गुलाबी, दावें हैं किताबी
कमलनाथ पर फिर बोले शिवराज

इससे पहले सुबह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक बार फिर से पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा था कि कमलनाथ जी के लिए मध्यप्रदेश सिर्फ एक चारागाह है। 40 साल के संसदीय जीवन में उन्होंने मध्यप्रदेश के लिए आखिर क्या किया ? कमलनाथ जी बड़े उद्योगपति हैं, लेकिन क्या एक भी उद्योग उन्होंने मध्यप्रदेश में लगाया ? मध्यप्रदेश और उसकी जनता से उनको न पहले कभी लगाव रहा है और न आज है।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine