Ujjain Violence

Ujjain Violence: उज्जैन के तराना में भड़का विवाद, उपद्रवियों ने बस में लगाई आग, की पत्थरबाजी

उज्जैन। महाकाल की नगरी उज्जैन के तराना में आज अचानक से सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। इससे पहले गुरुवार की रात को भी   हालात तनावपूर्ण हुए थे, लेकिन आज स्थिति खराब हो गई। यहां बस स्टैंड इलाके में पथराव हो गया और उपद्रवियों ने एक बस में आग लगा दी। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। पुलिस ने उग्रवादियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 163 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसे भी पढ़ें- उज्जैन के तराना में भड़की हिंसा, जुमे की नमाज के बाद बढ़ा तनाव, उपद्रवियों ने फेंके पत्थर, बस को लगाई आग

 विशेष समुदाय के लोगों ने की पत्थरबाजी

Ujjain Violence

शुक्रवार दोपहर को जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी को ये लगने लगा कि, अब पूरा मामला शांत हो गया है, तब यहां तकिया खड़ी इलाके बस स्टैंड के पास एकाएक 50 से 60 लोगों की भीड़ पहुंची और पथराव करने लगी। स्थानीय लोगों का आरोप है कि भीड़ में शामिल लोग एक विशेष समुदाय के थे। पथराव के बाद दूसरे पक्ष के लोग भी सड़क पर उतर आए, जिससे माहौल बेहद खराब हो गया। हालांकि, दोनों समुदाय के लोगों के आमने-सामने आने के बाद पुलिस ने उन्हें रोका लेकिन, इसी बीच किसी ने यहां खड़ी एक बस में आग लगा दी, जिससे हिंसा भड़क गई।

क्या थी विवाद की वजह?

बता दें कि, गुरुवार को तराना की शुक्ला गली में रहने वाला सोहिल पिता सोनू ठाकुर उम्र 26 साल अपने घर से करीब 200 मीटर दूर राम मंदिर संघ कार्यालय के नजदीक बैठा था। शाम करीब 7.30 बजे ईशान मिर्जा और उसके साथ आठ से दस लोग लोहे की रॉड, लाठी और चाकू लेकर सोहिल के पास पहुंचे और उसे लुभाने लगे। इन लोगों का कहना था कि, तुम (सोहिल) हमारे काम में बहुत टांग अड़ाते हो, हमारे रास्ते में मत आया करो।

इसे भी पढ़ें- तेज आंधी में उज्जैन महाकाल लोक की कई मूर्तियां गिरीं, बाल-बाल बच गए कई श्रद्धालु

उन लोगों के साथ सोहिल की कहासुनी हुई, इसी बीच उन्होंने सोहिल के सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। सोहिल को बचाने उसका चचेरा भाई आया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। सोहिल को तत्काल ही तराना के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे उज्जैन रेफर कर दिया गया। इस घटना के बाद सैकड़ों लोग अस्पताल के बाहर इकट्ठा हो गए और कुछ लोग बस स्टैंड की ओर आगे बढ़े और पथराव करने लगे। देखते ही देखते तराना में हिंसा भड़क गई। रात में ही पुलिस ने ईशान मिर्जा, शादाब मिर्जा, सलमान, रिजवान और नावेद सहित छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद सुरक्षा के मद्देनजर देर रात तक पुलिस इलाके में गश्त करती रही।

बजरंग दल ने घेरा थाना

इसके बाद शुक्रवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव भी किया और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। बजरंग दल के अफसरों ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया। फिलहाल पूरे इलाके में बीएनएस की धारा 163 लागू कर दी गई है। पुलिस ने सप्पन मिर्जा (मदारबड़ा), ईशान मिर्जा, शादाब मिर्जा, सलमान मिर्जा, रिजवान मिर्जा और नावेद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया है। इनमें से पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता चाहते हैं कि जो एक आरोपी अभी फरार है उसे जल्द से जल्द पकड़ा जाए।

अचानक हुआ पथराव

Ujjain Violence

स्थानीय लोगों का कहना है कि, भीड़ अचानक इलाके में आई और पत्थरबाजी करने लगी। उन लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इसके बाद प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को काबू  में करने की कोशिश की। गुरुवार रात से मचे इस बवाल को अब तक एसडीओपी भविष्य भास्कर, एसडीएम बृजेश सक्सेना, तराना थाना प्रभारी रामनारायण भदोरिया संभाल रहे थे, लेकिन शुक्रवार दोपहर को फिर जब बवाल मचा, तो एसपी प्रदीप शर्मा तुरंत तराना पहुंच गए। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

गुरुवार शाम के वक्त जब तराना में भीड़ उग्र हुई, तब वहां महज 10 पुलिसकर्मी तैनात थे। बवाल की सूचना के बाद कायथा और माकड़ौन के पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर बाद घट्टिया, महिदपुर और चिमनगंज मंडी से थाना प्रभारी मय फ़ोर्स मौके पर पहुंचे। रात करीब 10 बजे एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर भी तराना पहुंच गए थे। सुबह तक पांच थानों के प्रभारी और करीब 100 पुलिसकर्मी रात 11 बजे तक वहां पहुंच चुके थे।

आईसीयू में भर्ती

वहीं, सोहिल ठाकुर को सिर पर गहरी चोट आई है। उसे उज्जैन जिला अस्पताल चरक भवन में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। सोहिल की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सिर में चोट की वजह से उसे आईसीयू वार्ड में रखा गया है।

 

इसे भी पढ़ें- उज्जैन में आज धूमधाम से निकलेगी भगवान महाकाल की सवारी, चार स्वरूपों में देंगे दर्शन

 

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...