पुलावामा अटैक को लेकर पाकिस्तान के कबूलनामे के बाद से बीजेपी नेताओं द्वारा कांग्रेस पर किये जा रहे लागातार हमलों पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी द्वारा लगातार माफी मांगने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि क्या कांग्रेस सैनिकों की सुरक्षा की उम्मीद करने के लिए माफी मांगे।
शशि थरूर ने बीजेपी पर किया पलटवार
तिरुवनंतपुरूम से सांसद शशि थरूर ने शनिवार को किए एक ट्वीट में कहा कि मैं अभी यह पता लगाने की कोशिश कर रहा हूं कि कांग्रेस को आखिर किस चीज के लिए मांगी मांगनी चाहिए। क्या हमारे सैनिकों को सुरक्षित रखने की उम्मीद करने के लिए माफी मांगे अथवा राष्ट्रीय त्रासदी के राजनीतिकरण के लिए माफी मांगे या हमारे शहीदो के परिवारों के प्रति संवदेना व्यक्त करने के लिए कांग्रेस माफी मांगे।
उन्होंने अपने इस ट्वीट में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर की उस खबर को टैग किया है, जिसमें जावड़ेकर ने कहा था कि पुलवामा आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ है। अब कांग्रेस और अन्य जिन्होंने साजिश के सिद्धांतो की बात की है, उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए।
आपको बता दें कि बीते दिन हमलावर रुख अपनाते हुए प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के खिलाफ जमकर हमला बोला था। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा था कि पाक ने पुलवामा आतंकी हमले में अपना हाथ मान लिया है। अब कांग्रेस और अन्य लोगों को अपने बयानों को लेकर देश से क्षमा मांगनी होगी।
यह भी पढ़ें: मुनव्वर राणा ने फ्रांस में हुई हत्याओं को बताया सही, कहा- मैं होता तो मैं भी यही करता
इसके अलावा शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने भी पुलवा अटैक को लेकर पाकिस्तान के कबूलनामे का जिक्र किया था. गुजरात में सरदार पटेल की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पड़ोसी देश में कबूलनामें ने उन लोगों को उजागर किया है, जिन्होंने पुलवामा शहीदों के बलिदान पर सवाल उठाया था। पीएम मोदी ने आगे कहा, मैंने उन आरोपों का सहा, लेकिन मेरे उन बहादुर सैनिकों के लिए मेरे दिल पर गहरा घाव था, जिन्होंने अपनी जान गंवा दी थी। मैं ऐसी राजनीतिक पार्टियों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षा बलों के मनोबल के लिए कृपया ऐसी राजनीत न करे।