मिनी मंचकिन्स स्कूल में भव्य प्रदर्शनी का आयोजन, बच्चों ने अपनी कला और प्रतिभा से जीता सबका दिल

लखनऊ (फरीदी नगर)। मयूर रेजीडेंसी, फरीदी नगर स्थित मिनी मंचकिन्स स्कूल में विभिन्न त्योहारों एवं प्रमुख दिवसों के उपलक्ष्य में एक भव्य प्रदर्शनी और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और ज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

​प्रदर्शनी के दौरान स्कूल परिसर में एक साथ कई महत्वपूर्ण अवसरों का संगम देखने को मिला। बच्चों ने निम्नलिखित विषयों पर सुंदर मॉडल और प्रस्तुतियां दीं।क्रिसमस की खुशियां और सांता क्लॉज। तुलसी पूजन का आध्यात्मिक महत्व।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई एवं मदन मोहन मालवीय जी के जीवन दर्शन पर आधारित प्रेरणा।साहिबजादों की शहादत को नमन करता वीर बाल दिवस।आगामी नववर्ष के स्वागत की तैयारी।

​कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पार्षद प्रतिनिधि श्री रामकुमार वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडल्स और उनके प्रेजेंटेशन की जमकर सराहना की। इस अवसर पर डॉ. अजय शुक्ला, मिथिलेश मिश्रा और देवेंद्र वर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभावक मौजूद रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

विद्यालय की प्राचार्या प्रियंका पाण्डेय ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास  को प्राथमिकता देते हुए मिनी मंचकिन्स अब नये और बड़े कैंपस में शिफ्ट हो चुका है। अब छात्रों को आधुनिक क्लासरूम के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त स्थान उपलब्ध कराया जा रहा है।

​कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्रबंधक सुनील पाण्डेय ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से बच्चों के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है और वे अपनी संस्कृति व महापुरुषों के बारे में बेहतर तरीके से जान पाते हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...