मुनव्वर राणा ने फ्रांस में हुई हत्याओं को बताया सही, कहा- मैं होता तो मैं भी यही करता

इन दिनों पूरे विश्व में मुस्लिम समुदाय द्वारा फ्रांस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। वहीं, कई स्थान पर फ्रांस में हुए बेगुनाहों की मौत को लेकर भी सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि, उर्दू के मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने अपने एक बयान में बेगुनाहों की हत्या को सही करार दिया है। उन्होंने इस मामले को लेकर विवादित बयान देते हुए कहा है कि मैं उस जगह पर होता तो शायद यही करता।

मुनव्वर राणा ने पीएम मोदी, कुमार विश्वर पर बोला हमला

मुनव्वर राना ने तर्क देते हुए कहा कि अगर मजहब मां के जैसा है, अगर कोई आपकी मां का, या मजहब का बुरा कार्टून बनाता है या गाली देता है तो वो गुस्से में ऐसा करने को मजबूर है। साथ ही पीएम मोदी के आतंकवाद फैलाने के बयान पर कहा कि ये राफेल की दरकार है, जो उन्हें ऐसा बयान देना पड़ा है।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों को चिढ़ाने के लिए ऐसा कार्टून बनाया गया। दुनिया में हजारों बरस से ऑनर किलिंग होती है, अखलाक मामले में क्या हुआ, लेकिन तब किसी को तकलीफ नहीं हुई। किसी तो इतना मजबूर न करो कि वो कत्ल करने पर मजबूर हो जाए।

यह भी पढ़ें: KBC के सवाल के खिलाफ हिन्दू महासभा ने खोला मोर्चा, दर्ज कराई शिकायत

इसके अलावा शायर ने दूसरे मशहूर शायर कुमार विश्वास को ‘थर्ड क्लास’ शायर बताया है। उन्होंने कुमार विश्वास को तीसरे दर्जे का शायर बताते हुए कहा कि कुमार विश्वास ना तो सोना हैं और ना ही चांदी हैं, बल्कि वो तांबा हैं, जो मंच पर जुगलबंदी करते हैं। साथ ही उन्होंने कुमार विश्वास को बड़बोला शायर बताया है और कहा कि कुमार विश्वास शायरी के अर्नब गोस्वामी हैं।

बता दें कि पीएम मोदी ने फ्रांस में हुए आतंकी हमलों की निंदा की थी। उन्होंने ट्वीट करके कहा था कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत हमेशा फ्रांस के साथ खड़ा है। हमारी संवेदनाएं इन हमलों के पीड़ितों के परिवारों और फ्रांस की जनता के साथ हैं।