बीते दिनों ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी की धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद चारों ओर भारतीय क्रिकेट टीम की तारीफ़ हो रही है। इस ऐतिहासिक जीत के हीरो माने जा रहे देश के युवा खिलाड़ियों की हो रही प्रशंसा के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने एक बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, शशि थरूर ने विराट कोहली के बाद भारतीय टीम के होने वाले अगले कप्तान के नाम का ऐलान किया है।

शशि थरूर ने की बड़ी भविष्यवाणी
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की तारीफ़ में जमकर कसीदें पढ़ें हैं। इस प्रशंसा के साथ ही उन्होंने एक महत्वपूर्ण बयान दिया। शशि थरूर ने भविष्यवाणी की है कि विराट कोहली के बाद शुभमन गिल भारत की कप्तानी करेंगे। यह कहते हुए कि शुबमन द्वारा दिखाए गए तरीके की परिपक्वता सराहनीय है, थरूर ने कहा कि शुभमन में एक कप्तान के गुण भी हैं।
एक वेबसाइट से बात करते हुए थरूर ने कहा कि शुभमन बहुत जिम्मेदारी से खेल रहे हैं। अगर वह अगले कुछ वर्षों तक इस तरह खेल सकते हैं, तो वह निश्चित रूप से विराट कोहली के बाद भारत के अगले कप्तान होंगे। इसके बारे में मुझे कोई शक नहीं। उसे पूरा भरोसा है और मुझे लगता है कि भविष्य बहुत उज्ज्वल है।
शशि थरूर ने कहा कि शुभमन को सलामी बल्लेबाजी करने के लिए मौका मिला। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि भारतीय टीम ने शुभमन को ओपनिंग करने का मौका दिया। उन्होंने दूसरे और तीसरे टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन किया। मेरी राय में चयनकर्ताओं ने सोचा होगा कि शुरुआती स्थिति उनके लिए सही थी। काश उसे भविष्य में भी इस स्थान पर खेलने का मौका मिलता।
यह भी पढ़ें : हमेशा के लिए हाथ का साथ छोड़कर चला गया यह दिग्गज नेता, शोक में डूबी कांग्रेस
शशि थरूर ने कहा कि शुभमन गिल ने उसी दौरे पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। हालांकि, अपनी पहली श्रृंखला में, उन्होंने तीन मैचों में 51।80 के शानदार औसत से दो अर्द्धशतक के साथ 259 रन बनाए। उनके प्रदर्शन से प्रभावित कई दिग्गजों ने भविष्यवाणी की है कि शुभमन भारत के भविष्य के सितारे होंगे।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine