कैबिनेट मंत्री के भाई की जिला अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत

बेलनगंज। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य के भाई उमेश कुमार (61) की बुधवार दोपहर जिला अस्पताल में हार्ट अटैक से मौत हो गई। वह खून की जांच के लिए लाइन में खड़े थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वह गिर पड़े। उन्हें तत्काल इमरजेंसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बेलनगंज निवासी और जूता कारखाना संचालक उमेश कुमार पेट दर्द और बेचैनी की शिकायत पर दोपहर में अकेले ही स्कूटर से जिला अस्पताल पहुंचे थे। उनके परिचित कर्मचारी उन्हें डॉक्टर आशीष मित्तल के पास ले गए। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी। इसी दौरान बेचैनी बढ़ने पर उनका ब्लड प्रेशर जांचा गया, जो 169 पाया गया। इसके बाद उन्हें ईसीजी और खून की जांच के लिए भेजा गया।

भूतल के कमरा नंबर-16 में ईसीजी कराया गया, जिसमें हार्ट अटैक की पुष्टि नहीं हुई। इसके बाद वह पास के कमरा नंबर-3 के बाहर खून की जांच के लिए लाइन में लग गए। दोपहर करीब एक बजे अचानक उनकी हालत बिगड़ गई और वह जमीन पर गिर पड़े। मौजूद कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत इमरजेंसी पहुंचाया।

सूचना मिलते ही डॉक्टरों की टीम इमरजेंसी पहुंची। जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डॉ. आर.के. अरोड़ा ने बताया कि मरीज को सीपीआर दिया गया और शॉक भी लगाया गया, लेकिन दिल की धड़कन वापस नहीं आ सकी। हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि हार्ट अटैक के मरीजों के इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज एक बड़ा केंद्र है। इसके लिए एक वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से मेडिकल कॉलेज के हृदय रोग विशेषज्ञों के साथ जिला अस्पताल और स्वास्थ्य केंद्रों के डॉक्टरों को जोड़ा गया है। मंत्री के भाई की तबीयत बिगड़ने पर इमरजेंसी में दोबारा ईसीजी कराई गई और रिपोर्ट वॉट्सऐप ग्रुप पर साझा की गई, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने उमेश कुमार के आकस्मिक निधन पर शोक व्यक्त किया। कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से इस दुखद घटना की जानकारी दी। इसके बाद शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए लोग उनके आवास पर पहुंचने लगे।