टी20 वर्ल्ड कप 2026, टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार यादव कप्तान, शुभमन गिल बाहर, ईशान किशन वापसी, रिंकू सिंह टीम इंडिया, भारत पाकिस्तान टी20 मैच, T20 World Cup 2026 India Team, Suryakumar Yadav captain, Shubman Gill dropped, Ishan Kishan comeback, Rinku Singh India Team

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शुभमन गिल बाहर; ईशान किशन और रिंकू सिंह की जोरदार वापसी

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि उपकप्तान शुभमन गिल को इस बार टीम से बाहर कर दिया गया है। चयनकर्ताओं के इस फैसले ने क्रिकेट फैंस को चौंका दिया है। वहीं, ईशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी ने टीम में नई ऊर्जा भर दी है।

घोषित भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेगी, जिसे वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देखा जा रहा है। चयन में युवा खिलाड़ियों और अनुभवी सितारों का संतुलन साफ नजर आ रहा है।

T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल (उपकप्तान), वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल:
भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को मुंबई में USA के खिलाफ करेगी। इसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में नामीबिया, 15 फरवरी को कोलंबो में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान और 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स से मुकाबला होगा।

20 टीमों का होगा महाकुंभ:
टी20 वर्ल्ड कप 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी। टूर्नामेंट का फॉर्मेट पिछली बार की तरह रहेगा, जिसमें चार ग्रुप बनाए गए हैं। हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी, जहां से सेमीफाइनल और फिर फाइनल का रास्ता तय होगा। इस बार इटली की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में डेब्यू करने जा रही है।

ग्रुप में भारत-पाक आमना-सामना:
भारत को ग्रुप A में रखा गया है, जहां उसके साथ पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया और USA मौजूद हैं। भारत-पाक मैच को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।

डिफेंडिंग चैंपियन है टीम इंडिया:
गौरतलब है कि भारत मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन है। टीम इंडिया ने जून 2024 में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम से खिताब बचाने की उम्मीदें काफी ज्यादा हैं।