चार राज्यों में राज्यसभा की 16 सीटों पर हुए चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) के नतीजों को लेकर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. शनिवार सुबह तक सभी सीटों के परिणाम सामने आ चुके हैं. महाराष्ट्र (Maharashtra) के नतीजे बड़े चौंकाने वाले रहे. यहां 6 सीटों पर चुनाव हुआ. जिसमें से बीजेपी (BJP) को 3 और महा विकास अघाड़ी में शामिल शिवसेना (ShivSena), एनसीपी (NCP) और कांग्रेस (Congress) को एक-एक सीट मिली. यहां 6वीं सीट पर बीजेपी और शिवसेना के बीच कांटे का मुकाबला हुआ, लेकिन अंत में कामयाबी बीजेपी को हासिल हुई. शिवसेना की हार से एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार (Sharad Pawar) बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के मुरीद हो गए हैं.

फडणवीस ने दिग्गजों को धूल चटाई
महाराष्ट्र में 6 सीटों के लिए 7 उम्मीदवार थे. 6वीं सीट पर शिवसेना के संजय पवार और बीजेपी के धनंजय महादिक के बीच मुकाबला था. इस सीट के लिए ना तो महाविकास अघाड़ी के पास जरूरी नंबर थे ना ही बीजेपी के पास. इस सीट पर भले ही संजय पवार और धनंजय महादिक खड़े हों, लेकिन प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और देवेंद्र फडणवीस की. उद्धव ठाकरे को एनसीपी चीफ शरद पवार और कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का समर्थन था. इसके बाद भी फडणवीस ने उन्हें धूल चटा दी.
पवार ने की फडणवीस की तारीफ
शिवसेना दावा कर रही थी कि वह दोनों सीटें बड़े आराम से जीत लेगी. लेकिन रिजल्ट आने पर पता चला कि भगवा पार्टी ने मैदान मार लिया है. जिसके बाद शरद पवार ने भी देवेंद्र फडणवीस की तारीफ की. पवार ने कहा है कि भाजपा तीसरी सीट जीतने का करिश्मा सिर्फ फडणवीस की वजह से कर सकी है. उन्होंने कहा कि देवेंद्र फडणवीस निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने पक्ष में करने में कामयाब रहे, इसी ने चुनाव नतीजों में बड़ा फर्क पैदा किया.
कांग्रेस के अपने ही नेता ने बिगाड़ दिया बना बनाया खेल, आखिर कौन है कुलदीप विश्नोई
चुनाव आयोग पर भड़के संजय राउत
वहीं शिवसेना के दूसरे प्रत्याशी की हार पर पार्टी प्रवक्ता और नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने चुनाव आयोग पर अपना गुस्सा निकाला. उन्होंने चुनाव आयोग पर बीजेपी से मिले होने का आरोप लगाया. राउत ने कहा कि चुनाव आयोग ने बीजेपी का समर्थन किया. हमारे एक वोट को अमान्य कर दिया. जबकि हमने दो वोटों का विरोध किया लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. कांग्रेस की ओर से उच्च सदन पहुंचे इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि हमें दुख है कि महा विकास अघाड़ी के चौथे उम्मीदवार संजय पवार नहीं जीत सके.
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine