आतंकवाद और आतंकियों पर लगातार नकेल कसने में जुटी भारतीय सेना ने एक बाद फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। दरअसल, सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के दरदसन के अंतर्गत पड़ते जंगली क्षेत्र से तलाशी अभियान के दौरान भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद तथा अन्य संदिग्ध सामान बरामद किया है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के चलते तलाशी अभियान जारी रखा है।

बरामद हथियारों के पास नहीं मिला कोई भी आतंकी
इस बात की जानकारी बीएसएफ ने ट्वीट कर दी। बीएसएफ ने अपने इस ट्वीट में लिखा कि गुरुवार को दरदसन इलाके में आतंकियों की गतिविधियां देखे जाने की पुख्ता सूचना के आधार पर बीएसएफ की 172वीं बटालियन तथा पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान दरदसन के जंगल में छिपा कर रखा गए हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।
बीएसएफ के ट्वीट के अनुसार, हथियारों के इस जखीरें में एक एके-47 राइफल, तीन चाइनीज ग्रेनेड, एके-47 की 790 गोलियां, तीन वायरलेस सेट, एक कम्पास, एक साइलेंसर और आठ डेटोनेटर शामिल हैं। हालांकि इस दौरान सुरक्षाबलों का किसी आतंकी से सामना नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि आतंकियों को पहले ही सुरक्षाबलों के आने की भनक लग गई थी, इसलिए वह गोला-बारूद छोड़कर भाग गये।
यह भी पढ़ें: ड्रग्स केस: आर्यन खान की जमानत याचिका पर अदालत ने लिया बड़ा फैसला, नहीं मिली राहत
बताया जा रहा है कि आतंकी इस साजो सामान से किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे। सुरक्षाबलों ने बरामद हथियार और गोलाबारूद जब्त कर लिया है। सुरक्षाबलों ने क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा है।
 Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine
				 
			 
		 
						
					 
						
					