लखनऊ में 10 फरवरी तक बढ़ाई गई धारा 144, जानें किन-किन चीजों पर होगी पाबंदी

राजधानी लखनऊ में 10 फरवरी तक धारा 144 बढ़ा दी गई है. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया ने बुधवार को यह आदेश जारी किया. जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर के मुताबिक कोविड, मकर संक्रांति, 26 जनवरी समेत आगामी त्यौहारो के चलते धारा 144 बढ़ाई गई है. इसके अलावा राजनैतिक दलों, किसान संगठनों, विभिन्न संगठनों के धरना और प्रदर्शन से शांति व्यवस्था भंग होने की आशंका के चलते भी धारा 144 को बढ़ाया गया है.

गौरतलब है कि पिछले महीने सरकार की तरफ से जारी आदेश में धारा 144 को 10 जनवरी 2023 तक बढ़ा दिया गया था. आदेश में कहा गया था कि चीन समेत अन्य देशों में कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी लखनऊ में भी विशेष सतर्कता जरूरी है.

यह भी पढ़ें: असदुद्दीन ओवैसी ने कहा अल्लाह ने चाहा इसलिए भारतीय, मोहन कौन होता है…

इन चीजों पर रहेगी पाबंदी

जेसीपी के मुताबिक विधानसभा के आसपास किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शन पर रोक रहेगी.

किसी भी तरह के ज्वलनशील प्रदार्थ लाने पर रोक.

घोड़ागाड़ी, बैलगाड़ी समेत प्रदर्शन में शामिल संभावित वाहनों पर रोक.

हाईकोर्ट की गाइडलाइंस के मुताबिक ही लाउडस्पीकर इस्तेमाल हो सकते हैं.

सड़क पर पूजा, नमाज़,धार्मिक आयोजनों पर रोक.

सोशल मीडिया पर अफवाह या भड़काऊ पोस्ट पर होगी कार्यवाही.