‘1-2 दिन में हो सकता है अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर’ समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने किया बड़ा दावा

उमेश पाल हत्याकांड को लेकर पुलिस का एक्शन जारी है। इस मामले में पुलिस ने दो एनकाउंटर के दौरान दो आरोपियों को ढेर किया है। हालांकि अभी भी कई आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। अतीक के बेटे समेत पांच वांटेड अभियुक्त अभी भी फरार है। वहीं इस बीच इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी जारी है।

अतीक के एक बेटे की हत्या की जताई आशंका

समाजवादी पार्टी के महासचिव रामगोपाल यादव ने उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार आरोपियों को लेकर एक दावा किया है। रामगोपाल यादव के इस दावे के बाद हलचल तेज हो गयी है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार रामगोपाल की ओर से आशंका जताई गई है कि आगामी एक-दो दिन में अतीक के एक बेटे की हत्या हो सकती है। रामगोपाल यादव ने कहा कि माफिया के दो लड़कों को पहले ही पकड़ लिया गया है, इनमें से एक ही हत्या की जाएगी। उन्होंने बताया कि अतीक अहमद के पांच बेटे हैं। इसमें से 2 पहले से ही जेल में है। वहीं नामजद असद अभी फरार है और दो नाबालिग बेटे कहां हैं इस बारे में पुलिस और परिवार दोनों ही कुछ नहीं बता रहे हैं। दावा है कि इन दोनों में से ही एक की हत्या की जाएगी। रामगोपाल यादव का कहना है कि पुलिस असल आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही है और ऊपर से दवाब के चलते ही यह एनकाउंटर किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने कहा, भारत आज वैश्विक अर्थव्यवस्था का है उज्ज्वल बिन्दु, RuPay और UPI पहचान हैं हमारी

फरार आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उन्होंने योगी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि संविधान जीवन जीने का मौलिक अधिकार सभी को देता है। आप किसी का भी जीवन नहीं ले सकते हैं। रामगोपाल यादव ने योगी सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि प्रदेश में किसान विरोधी डबल इंजन की सरकार है। आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। हालांकि अभी तक दो आरोपियों को ही एनकाउंटर में ढेर किया गया है। वहीं इस बीच पीडीए की ओर से आरोपियों के घरों पर बुलडोजर का एक्शन भी जारी है।