मुम्बई। भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और नर्तकी और सलमान खान की को-स्टार के रूप में मशहूर हुईं सना खान ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर दिया है।


सना ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से रोमन, अंग्रेजी और अरबी, तीन भाषाओं में पोस्ट शेयर किया है।

इस पोस्ट में सना ने लिखा है कि, ‘भाइयों और बहनों… आज मैं अपनी जिंदगी के एक अहम मोड़ पर आपसे बात कर रही हूं। मैं सालों से शो-बिज की जिंदगी गुजार रही हूं और इस अरसे में मुझे हर तरह की शोहरत, इज्जत और दौलत अपने चाहने वालों की तरफ से नसीब हुई। जिसके लिए मैं उनकी शुक्रगुजार हूं।’
सना खान (जन्म 1 अगस्त 1987) एक भारतीय अभिनेत्री, मॉडल और नर्तकी है। सना ने शुरू में मॉडलिंग के साथ अपने कॅरियर शुरू किया और फिर विज्ञापन और फीचर फिल्मों के माध्यम से मीडिया में प्रवेश किया। उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्म में अभिनय, टीवी पर वाणिज्यिक और टेलीविजन रियलिटी शो किया है।
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें...
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine