योगी राज में ताजमहल तक पहुंच गया भगवा, श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा परिसर

दुनिया के सात अजूबों में से एक आगरा का ताजमहल बीते सोमवार को एक नए विवाद का गवाह बना। दरअसल, बीते सोमवार को कुछ हिंदूवादी नेताओं ने ताजमहल परिसर में जाकर न सिर्फ भगवा झंडा लहराया, बल्कि जय श्रीराम के जयकारे भी लगाए। हालांकि वहां तैनात सीआईएसएफ के जवानों ने इन हिंदूवादी नेताओं को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। इस पूरे वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

ताजमहल में हिंदूवादी नेताओं ने फहराया भगवा झंडा

मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को कुछ हिंदूवादी नेता ताजमहल परिसर में पहुंचे और ताज महल के सामने बेंच पर बैठ गए। इन हिंदूवादी नेताओं की जेब में भगवा झंडा रखा था, जिसे निकालकर यह लोग लहराने लगे। इतना ही नहीं साथ ही इन लोगों ने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।    

सीआईएसएफ के जवानों ने ताजमहल परिसर में भगवा झंडा लहराने वाले हिंदूवादी नेताओं को मौके से पकड़ लिया। उन्हें ताजगंज पुलिस के हवाले कर दिया मिली तहरीर के आधार पर ताजगंज पुलिस ने गिरफ्त में आए हिंदूवादी नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उन्माद भड़काने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफ़ समझ में आ रहा है कि हिंदूवादी नेता किस तरह ताज महल के अंदर भगवा झंडा लहरा रहे हैं। इसके साथ ही ये लोग हर हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारे भी लगाते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: अखिलेश ने अमीरों का जिक्र कर दिया किसानों का साथ, मोदी सरकार पर साधा निशाना

इस मामले में पुलिस टीम ने हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष गौरव ठाकुर, सोनू बघेल, विशेष कुमार और ऋषि लवानिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। हिंदूवादी नेता गौरव ठाकुर इसके पहले भी ताजमहल में शिव चालीसा का पाठ करने का वीडियो वायरल कर चुका हैं। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।