शाहरुख खान नाम के एक शख्स पर एक बड़ा आरोप लगा है। आरोप है कि उसने पहले एक 14 साल की लड़की का रेप किया, जिसकी वजह से उसकी गिरफ्तारी भी हुई, लेकिन बाद में जब उसे अदालत से जमानत मिली तो उसने एक बार फिर इस नाबालिग पीड़िता का अपहरण कर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। यह मामला मध्य प्रदेश के सीहोर का बताया जा रहा है।

शाहरुख खान ने दो बार किया नाबालिग का रेप
एक न्यूज पोर्टल से मिली जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय आरोपी शाहरुख खान ने पहले 11 अक्टूबर, 2020 में एक 14 वर्षीय नाबालिग का अपहरण का रेप किया। तब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि ‘यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, 2012 (POCSO) के तहत केस नहीं दर्ज किया। इस वजह से उसे जमानत मिल गई और वह छोट गया।
लेकिन छूटने के बाद आरोपी ने एक बार फिर अपनी हवस की आग को बुझाने के लिए उसी नाबालिग को निशाना बनाया। बीते साल के अंत में उसने एक बार फिर नाबालिग का अपहरण कर उसका रेप किया। इस बार उसने नाबालिग को धमकी भी दी कि अगर किसी से कुछ बताया तो उसका और उसके परिवार का बुरा अंजाम होगा। इसके बाद नाबालिग ने अपनी मां को पूरी आपबीती बताई।
यह भी पढ़ें: योगी राज में ताजमहल तक पहुंच गया भगवा, श्रीराम के जयकारे से गूंज उठा परिसर
अपनी बेटी के साथ हुए अपराध को सुन मां का दिल पसीज उठा और पीड़िता नाबालिग ने मां की सहायता से बाल कल्याण समिति का दरवाजा खटखटाया। चाइल्ड हेल्पलाइन और बाल कल्याण समिति के दबाव के बाद पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। हालांकि अभी शाहरुख खान की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। घटना को अंजाम देने के बाद से ही वह फरार है। आरोपी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
इस मामले को लेकर कल्याण समिति ने सीहोर के पुलिस अधीक्षक को पत्र भी लिखा है। इस पत्र के माध्यम से समिति ने पुलिस अधिकारी से पूछा है कि आखिर नाबालिग पीड़िता के साथ रेप की घटना होने के बावजूद आरोपित के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला क्यों दर्ज नहीं किया गया था?
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine