मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा के घर जल्द ही खुशियों की किलकारियां गूंजने वाली हैं। स्टार कपल रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम पहली बार माता-पिता बनने जा रहे हैं। नन्हे मेहमान के स्वागत से पहले रणदीप ने पत्नी लिन के जन्मदिन पर एक बेहद भावुक संदेश साझा किया है, जिसने फैन्स का दिल जीत लिया।
रणदीप ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मातृत्व के इस खूबसूरत नए अध्याय में कदम रखते हुए, मैं पहले से ही आपकी ताकत, आपकी गरिमा और आपके असीम प्यार से प्रभावित हूं। आपको इस सफर में आगे बढ़ते देख मैं आपसे हर दिन और ज्यादा प्यार करने लगता हूं।” अभिनेता ने इस खास पल को अपने जीवन की सबसे खूबसूरत यात्रा बताते हुए इसका जश्न मनाया।
बेबी बंप के साथ शेयर की पहली झलक:
पोस्ट के साथ रणदीप ने पत्नी लिन की एक खास तस्वीर भी साझा की, जिसमें पहली बार उनका बेबी बंप नजर आ रहा है। तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए एक-दूसरे के साथ खड़े हैं और रणदीप प्यार से लिन के बेबी बंप पर हाथ रखे दिखाई दे रहे हैं। इस पर लिन ने भी प्यार भरे अंदाज में जवाब देते हुए लिखा, “धन्यवाद मेरे बेबी।”
इससे पहले नवंबर में कपल ने अपनी दूसरी शादी की सालगिरह के आसपास प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैन्स के साथ साझा की थी। रणदीप ने इंस्टाग्राम पर जंगल में अलाव के पास बैठे हुए दोनों की एक तस्वीर पोस्ट की थी और इसे जिंदगी के एक नए और खूबसूरत अध्याय की शुरुआत बताया था।
दो साल का प्यार और अब नन्हा मेहमान:
तस्वीर के साथ कपल ने लिखा था, “दो साल का प्यार, रोमांच और अब… हमारे जीवन में जल्द आने वाला एक नन्हा मेहमान।” रणदीप और लिन ने साल 2023 में एक निजी मणिपुरी समारोह में शादी की थी। अभिनेता कई बार अपने साझा मूल्यों, प्रकृति प्रेम और सादगी भरे जीवन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं।
वर्क फ्रंट:
काम की बात करें तो रणदीप हुड्डा आखिरी बार फिल्म ‘जाट’ में नजर आए थे, जिसमें उनके साथ सनी देओल भी थे। फिलहाल फिल्म के सीक्वल पर काम चल रहा है, जिसमें निर्देशक गोपीचंद मालिनेनी वापसी कर रहे हैं।
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine