कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस बार नोटबंदी और लॉकडाउन का मुद्दा उठाते हुए एक बार फिर केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर हमला बोला है। इसके लिए उन्होंने उस खबर को हथियार बनाया है, जिसमें एक लॉकडाउन की वजह से आर्थिक तंगी का सामना कर रही एक छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी। कांग्रेस नेता ने यह हमला सोशल नेटवर्किंग वेबसाईट ट्विटर के माध्यम से किया है।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार पर बोला हमला
अपने इस ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा है कि कि इस अत्यंत दुखद घड़ी में इस छात्रा के परिवारजनों को मेरी संवेदनाएं, जानबूझकर की गई ‘नोटबंदी’ और ‘देशबंदी’ से भाजपा सरकार ने अनगिनत घर उजाड़ दिए, यही सच्चाई है।
राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में जिस खबर का स्क्रीन शॉट लगाया है, वह दिल्ली की खबर है। इसमें तेलंगाना में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी द्वारा आत्महत्या करने की घटना का जिक्र किया गया है।
खबर के मुताबिक़, यह छात्रा दिल्ली के श्रीराम कॉलेज से बीएससी मैथमैटिक्स की पढ़ाई कर रही थी। उसके पिता श्रीनिवास मोटर मैकेनिक हैं। छात्रा का उद्देश्य आईएएस बनना था, लेकिन अचानक हुए लॉकडाउन के कारण श्रीनिवास की आर्थिक हालत काफी खराब हो गई और बेटी की फीस जमा करना मुश्किल हो गया। इसी वजह से छात्रा ने 2 नवंबर को घर में फांसी लगा ली।
बेटी के पास से जो सुसाइड लेटर मिला है, उसमें उसने लिखा है कि मेरी पढ़ाई मेरे परिवार के लिए कष्ट बन गई है और बिना पढ़ाई के मेरे लिए जीना व्यर्थ है इसलिए मैं अपनी जीवनलीला समाप्त कर रही हूं।
यह भी पढ़ें: जोश-जोश में ये क्या कह गए बीजेपी अध्यक्ष…दे डाला बेहद विवादित बयान
इसके पहले बीते रविवार को राहुल गांधी ने नोटबंदी को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोला था। नोटबंदी के चार साल पूरे होने पर भी राहुल गांधी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसके माध्यम से उन्होंने नोटबंदी को हिंदुस्तान के गरीब, किसान, मजदूर और छोटे दुकानदारों पर आक्रमण बताया था, उन्होंने कहा था कि ये गलती हुई नहीं, जानबूझकर की गई थी, राहुल गांधी ने ‘नोटबंदी’ को राष्ट्रीय त्रासदी बताते हुए लोगों से अपनी आवाज बुलंद करने की बात कही थी।