राहुल गांधी ने मोदी पर फिर बोला हमला, बताई किसान आंदोलन ख़त्म न होने की वजह

कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डंटे किसानों और सरकार के बीच आज छठे दौर की बातचीत होने वाली है। इस बातचीत के कुछ घंटे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार पर जबरदस्त हमला बोला है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि मोदी के झूठ के कारण ही किसान उनकी बातों पर भरोसा नहीं कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने मोदी पर लगाए आरोप

दरअसल, बुधवार को राहुल गांधी ने मोदी सरकार के खिलाफ हमला बोलते हुए सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट ट्विटर के माध्यम से हमला बोला। इस दौरान उन्होंने नोटबंदी, 15 लाख रुपये, कोरोना वायरस, भारत-चीन विवाद सभी मुद्दों को हथियार बनाया।

राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने हर आदमी के बैंक खाते में 15 लाख और हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था।  इसके aअलावा नोटबंदी की याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि मुझे 50 दिन का समय दीजिए सब ठीक कर दूंगा। उसका क्या हुआ।

इस ट्वीट में राहुल ने कोरोना वायरस का भी मुद्दा उठाया। उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना के खिलाफ युद्ध जीतेने के लिए 21 दिनों का समय मांगा था। पर ऐसा नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन से भारत आ गया है कोरोना का नया स्ट्रेन, मोदी सरकार ने उठाए सख्त कदम

राहुल गांधी ने आगे लिखा कि पीएम मोदी ने कहा था कि कोई घुसपैठ नहीं कर पाएगा, कोई हमरी जमीनें नहीं ले पाएगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के झूठ के लंबे इतिहास के कारण किसान उनपर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं।