ब्रिटेन से भारत आ गया है कोरोना का नया स्ट्रेन, मोदी सरकार ने उठाए सख्त कदम

ब्रिटेन सहित कई देशों में अपने पैर पसारने वाले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ने अब भारत में भी दस्तक दे दी है। दरअसल, भारत में अभी तक 20 ऐसे मरीजों की जानकारी मिल चुकी है, जिनमें कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के लक्षण पाए गए हैं। बीते मंगलवार को यह संख्या मात्र छह थी।

कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को लेकर मोदी सरकार सचेत

इन 20 लोगों में दिल्ली के एनसीडीसी लैब में 8,  निमहांस  में 7, सीसीएमबी हैदराबाद लैब में 2 सैंपल के यूके के नए स्ट्रेन होने का पता चला है। वहीं NIBG कल्याणी-कोलकात्ता, NIV पुणे, IGIB दिल्ली में एक- एक सैंपल के यूके के नए स्ट्रेन होने की पुष्टि हुई है।

सुरक्षा की दृष्टि से नए स्ट्रेन से पीड़ित इन सभी मरीजों को आइसोलेशन में रखा गया है। इसके अलावा जो लोग इन लोगों के संपर्क में आए हैं उन्हें भी क्वारंटाइन किया गया है। इसके अलावा उन लोगों की तलाश भी जारी है, जिनसे ये मरीज मिल चुके हैं।

आपको बता दें कि 25 नवंबर से 23 दिसंबर तक केंद्र की सत्तारूढ़ मोदी सरकार ने यूके से भारत आए लोगों के आरटी पीसीआर टेस्ट करने का फैसला किया था। पॉजिटिव आने पर सैंपल को लैब में जीनोम सिक्वेंसिग के लिए भेजा जा रहा था जिसे पता चले की आखिर किस वायरस के स्ट्रेन से पॉजिटिव है। वहीं 31 दिसंबर तक यूके फ्लाइट्स सस्पेंड किया गया।

यह भी पढ़ें: चुनाव से पहले कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका, कई गुना बढ़ गई बीजेपी की ताकत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई कि अब तक डेनमार्क, नीदरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, इटली, स्वीडन, फ्रांस, स्पेन, स्विट्जरलैंड, जर्मनी, कनाडा, जापान, लेबनान और सिंगापुर द्वारा नए यूके वेरिएंट के मिलने की खबर आई है।