बालिका विद्यालय में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन

बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज, लखनऊ में 17 अक्टूबर 2020 से मिशन शक्ति पर आधारित कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं, जिसमें छात्राएं शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में अनेक प्रकार की गतिविधियों में पूरे उत्साह से प्रतिभाग कर रही हैं। इसी श्रंखला में मिशन शक्ति के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें प्रख्यात समाजसेवी एवं लेखिका नीरजा द्विवेदी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था।

सरस्वती वंदना की संगीतमय प्रस्तुति से संवाद और अभिनंदन कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने श्रीमती नीरजा द्विवेदी को अंग वस्त्र पहनाकर, उनको एक लंबे समय से सतत मलिन बस्ती एवं दिहाड़ी मजदूरों के बच्चों को एक स्तरीय जीवन जीने हेतु शिक्षा दान देने और प्रकारांतर से हिंदी साहित्य को समृद्ध करने हेतु सम्मानित किया एवं विद्यालय की वार्षिकी एवं पंचांग भेंट किया। तत्पश्चात डॉ लीना मिश्र ने महिला सशक्तीकरण अभियान एवं समाज में महिलाओं के लिए पैदा की गई विभिन्न नकारात्मक स्थितियों को चित्रित करती कुछ कविताएं बच्चों के समक्ष प्रस्तुत की, जिनसे व्यावहारिक रूप में निजात पाकर एक उज्जवल भविष्य सृजित करने के सपनों के साथ आवश्यक प्रयास कैसे किये जायें, इसे मुख्य अतिथि नीरजा द्विवेदी ने बच्चों के साथ किये अपने संवाद में बताया।

उन्होंने अपने अनेक अनुभव उनके साथ साझा किया, जिससे वह समाज में ईमानदारी, निर्भीकता आत्मविश्वास से भरकर हमेशा आगे बढ़ती रहें एवं सफलता की छोटी तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि महिलाएं एवं बच्चियां ही परिवार को सही या गलत किसी भी रास्ते पर ले जाने के लिए मुख्य रूप से उत्तरदाई होती हैं, इसलिए बच्चियों को हमेशा ही सच्चाई, कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी के रास्ते पर स्वयं चलते हुए अपने परिवार को भी उसी रास्ते पर आगे ले जाना चाहिए। इसी अवसर पर विद्यालय में स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी छात्राओं को नीरजा द्विवेदी के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें: कर्मचारी महासंघ द्वारा धूमधाम से मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

स्लोगन प्रतियोगिता में कक्षा सात की पलक निषाद प्रथम स्थान पर, कक्षा नौ की आराधना द्वितीय स्थान पर, कक्षा नौ की प्रीति तृतीय स्थान पर रही और कक्षा 8 की प्रांशु को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ एवं पोस्टर प्रतियोगिता में कक्षा 8 की कल्पना रावत प्रथम स्थान पर कक्षा 12 की महक एवं कक्षा 9 की स्नेहा भारतीय द्वितीय स्थान पर कक्षा नौ की आराधना तृतीय स्थान पर रही। कक्षा 9 की प्रीति और नैना कनौजिया को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसी प्रकार से मिशन शक्ति के अंतर्गत बहुत से कार्यक्रम और प्रतियोगिताएं आयोजित हुई, जिसमें जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग की छात्राओं को भी उत्तम कार्य करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके अंतर्गत जूनियर में यह पुरस्कार फलक निषाद को मिला जो कक्षा सात की छात्रा है और सीनियर वर्ग में यह पुरस्कार दिव्या निगम को मिला जो की कक्षा 11 की छात्रा है। कार्यक्रम का संचालन मंजुला यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उमा रानी यादव, शालिनी यादव, पूनम यादव, उत्तरा सिंह, रागिनी यादव, मीनाक्षी गौतम, प्रतिभा एवं रितु सिंह उपस्थित थे।