प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने लौह पुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सशक्त, सुदृढ़ और समृद्ध भारत की नींव रखने वाले लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन। उन्होंने कहा कि उनके दिखाए मार्ग हमें देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए सदा प्रेरित करते रहेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी लौह पुरुष को नमन किया।

प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने लौह पुरुष को उनकी पुण्यतिथि पर नमन किया

उधर, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें हज़रतगंज में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि देश भले ही किसी कालखंड में राजनीतिक रूप में अलग-अलग समूहों के रूप में रहा हो लेकिन अतीत के उस कालखंड से जब से मानव ने धरती पर जन्म लिया, उत्तर में हिमालय से लेकर ​​दक्षिण में समुद्र पर्यंत तक पूरा भारत एक सांस्कृतिक इकाई के रूप में जाना जाता था।

उन्होंने कहा कि स्वाधीन भारत को एकता के सूत्र में पिरोने वाले लौह पुरुष, संविधान एवं सनातन मूल्यों के रक्षक, सरदार वल्लभभाई पटेल जी को उनकी पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन। आपका राष्ट्रनिष्ठ जीवन हमें “एक भारत-श्रेष्ठ भारत” के निर्माण हेतु सतत प्रेरणा प्रदान करता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया सरकारी मंथन के Facebook पेज को LikeTwitter पर Follow करना न भूलें...