लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभूति खंड थाना इलाके में दबंगई की एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। दबंगों ने एक बजरी बिजनेसमैन को महिंद्रा थार से कुचलने की कोशिश की और करीब 25 मिनट तक उनके पैर को पहिये से दबा कर रखा। पीड़ित का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। घटना समिट बिल्डिंग कॉम्प्लेक्स में हुई।

इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश की हर ग्राम पंचायत में खुलेंगे आधार केंद्र, लखनऊ की दो पंचायतों में शुरू हुई सेवा
दो गिरफ्तार
पुलिस ने मौके से उत्तराखंड के रुद्रपुर निवासी आकाश यादव और मोहित मेवाड़ी को गिरफ्तार कर उनकी गाड़ी जब्त कर ली है। सरोजनी नगर के न्यू गुडोरा निवासी बजरी बिजनेसमैन पवन पटेल गुरुवार रात अपने दोस्त प्रशांत सचान और अन्य साथियों के साथ समिट बिल्डिंग के एक क्लब में गए थे। रात करीब 1 बजे जब सभी लोग पार्किंग से निकल रहे थे, तो कॉम्प्लेक्स में खड़ी एक थार और दूसरी कार में सवार युवक मारपीट करते दिखे।
चेन छीनने की कोशिश का आरोप
पवन के मुताबिक, उसने बीच-बचाव करके झगड़ा शांत करने की कोशिश की, लेकिन युवक गुस्से में आ गए और गाली-गलौज करने लगे, फिर मारपीट करने लगे। आरोपी कथित तौर पर मारपीट की और भाग गए। आरोप है कि झगड़ा कर रहे युवकों ने पवन के दोस्त प्रशांत की चेन छीनने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया, तो आरोपियों ने पवन को महिंद्रा थार से टक्कर मार दी और मौके से भाग गए।
आरोपियों को भागता देख प्रशांत ने सिक्योरिटी गार्ड से गेट बंद करने को कहा, जिससे आरोपी और भड़क गए। उन्होंने थार को पीछे किया और पवन पर चढ़ा दिया, जिससे वह कुचल गया और उसके दोनों पैर कुचल गए। पीड़ित युवक ने बताया आरोपियों ने करीब 25 मिनट तक थार को उसके पैरों पर रखा। इस दौरान वह चिल्लाता रहा और मदद की गुहार लगाता रहा। प्रशांत ने उसे बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उसे भी बेल्ट से पीटा। चीख-पुकार सुनकर पास के थाने से पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पवन बेहोश हो चुका था।
धारा 170 के तहत केस दर्ज
स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे थार के नीचे से निकाला और अस्पताल ले गई। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है। विभूति खंड थाना इंचार्ज ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। घटना में इस्तेमाल की गई थार को जब्त कर लिया गया है। फरार आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। चौकी इंचार्ज ज्ञान सिंह ने बताया कि इस मामले में दो आरोपियों पर IPC की धारा 170 के तहत केस दर्ज किया गया है। पीड़ित की शिकायत के आधार पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
पहले भी मच चुका है बवाल
इससे पहले भी समिट बिल्डिंग में कई बार हंगाम मच चुका है। नशे में धुत युवक-युवतियों कभी भीयहां माहौल खराब कर देते हैं और कई बार तो पुलिस के साथ भी बदसलूकी करने से नहीं चूकते। बीते 17 मई 2025 को देर रात तक युवक-युवतियों ने पार्टी की। गुरुवार रात करीब 1 बजे बार से निकलने के बाद, उन्होंने परिसर में हंगामा करना शुरू कर दिया, गाली-गलौज ।
हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। उन्होंने युवकों को जाने के लिए मनाने की कोशिश की। हालांकि, पुलिस के समझाने के बावजूद, युवक नहीं माने और पुलिस से बहस करने लगे। इस बीच, पुलिस के विरोध के सामने एक युवक ने एक पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की और हाथापाई की। इसके बाद पुलिस ने हंगामा करने वाले एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान आजमगढ़ निवासी अभिनव प्रताप सिंह के रूप में हुई है। उसके खिलाफ शांति भंग करने की कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़ें- आईआईए प्रतिनिधिमंडल की सीएम योगी से औद्योगिक प्रगति व बिल्ड भारत एक्सपो पर हुई चर्चा
Sarkari Manthan Hindi News Portal & Magazine