कहते हैं कि गुस्सा सोंचने समझने की शक्ति को क्षीण कर देता है। इसकी बागानी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में घटी वह आपराधिक घटना है, जिसमें एक भाई ने अपनी बहन को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना में बहन की गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने कुत्तों के लिए रोटी बनाने से मना कर दिया था। बहन की हत्या करने के बाद भाई ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया।
रोटी की वहज से भाई ने कर दी बहन की हत्या
यह घटना मेरठ के गंगानगर की है। यहां रहने वाले आशीष को कुत्तों से बहुत प्रेम है। इसी प्रेम की वजह से उसने कुत्तों को पाल रखा है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को उसने अपनी बहन से कुत्तों के लिए रोटी बनाने को कहा। हालांकि उसकी बहन से रोटी बनाने से इंकार कर दिया।
यह बात आशीष को नागवार गुजारी और वह अपना आपा खो बैठा। इस गुस्से में उसने अपनी पिस्तौल से अपनी बहन के सीने में गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिवार वाले सहम उठे। वे जब मौके पर दौड़ के पहुंचे तो वहां उन्हें खून से लथपथ बहन पारुल का शव मिला।
आशीष ने खुद इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। आशीष को गिरफ्तार कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें: किसान आंदोलन के बीच योगी सरकार ने MSP को लेकर किया किया दावा…
सदर की सर्कल ऑफिसर पूनम सिरोही ने कहा कि पुलिस अन्य एंगल की भी जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि आशीष रियल स्टेट का काम करता है।