राष्ट्रपति,उप राट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री सहित राज्य के मुख्यमंत्रियों ने 76वें सेना दिवस पर दी बधाई

राष्ट्रपति,उप राट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, रक्षा मंत्री सहित राज्य के मुख्यमंत्रियों ने 76वें सेना दिवस पर दी बधाई

  • भारतीय सेना की देशभक्ति सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा का बड़ा स्रोत है : राष्ट्रपति मुर्मू

नयी दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ,उप राट्रपति जगदीप धनखड, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को सैन्य कर्मियों को 76वें सेना दिवस की बधाई दी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उसैन्य कर्मियों की देशभक्ति सभी नागरिकों के लिए प्रेरणा का एक बड़ा स्रोत बनी हुई है।

मुर्मू ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘संघर्ष के साथ-साथ शांति की स्थितियों में भी हमारे बहादुर सैनिक हरसंभव तरीके से देश की सेवा करने के लिए तैयार रहते हैं। आज, कृतज्ञ राष्ट्र मातृभूमि के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वालों को और भारतीय सेना के जज्बे को सलाम करता है। मैं सेना के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं देती हूं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सेना दिवस पर, हम अपने सेना कर्मियों के असाधारण साहस, अटूट प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा और हमारी संप्रभुता को कायम रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है। वे शक्ति और लचीलेपन के स्तंभ हैं।

गृहमंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, #ArmyDay पर हमारे सेना के जवानों और उनके परिवार के सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं। आप हमारी संप्रभुता की रक्षा करने और सभ्यता के शिखर तक हमारी प्रगति की रक्षा करने के लिए भारत के हिमालयी साहस को प्रकट करते हैं। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को सलाम।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सेना दिवस पर, हम अपने सेना कर्मियों के असाधारण साहस, अटूट प्रतिबद्धता और बलिदान का सम्मान करते हैं। हमारे राष्ट्र की रक्षा और हमारी संप्रभुता को कायम रखने में उनका अथक समर्पण उनकी बहादुरी का प्रमाण है। वे शक्ति और लचीलेपन के स्तंभ हैं।

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, माँ भारती की सेवा, सम्मान एवं गौरव की रक्षा में सतत रत हमारे पराक्रमी सैनिकों, उनके परिजनों व प्रदेश वासियों को सेना दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मातृभूमि के हितार्थ आपकी कर्तव्यनिष्ठा, संकल्पशक्ति और समर्पण पर हम सभी को गर्व है। जय हिंद!