राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की

केंद्रीय मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर समेत कई बड़े राजनेताओं ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी  के नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

नई दिल्ली। रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंच गया है। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उनके आवास पर पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि अर्पित की और दुखी परिवार को ढांढस बंधाया।

साभार गूगल

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की। केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर  ने केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी  के नेता रामविलास पासवान को उनके आवास पर अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान का गुरुवार रात निधन हो गया। वो 74 वर्ष के थे और पिछले कुछ दिनों से काफी बीमार थे। उनके बेटे चिराग पासवान ने ट्वीट करके उनके निधन की जानकारी दी।

पासवान के निधन की सूचना के बाद सियासी गलियारे में शोक की लहर है। उनके सम्मान में शुक्रवार को राजकीय शोक की घोषणा की गई है और इस दौरान तिरंगा आधा झुका रहेगा।