महाराष्ट्र में शुरू हुआ पोस्टर वार, ‘तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है’

महाराष्ट्र (Maharashtra) में सियासी घमासान तेजी से जारी है। उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सरकार पर लगातार खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच शिवसेना नेता संजय राउत (Sanjay Raut) के घर के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है, जिस पर लिखा गया है, ‘तेरा घमंड तो 4 दिन का है पगले, हमारी बादशाही तो खानदानी है।’ इससे पहले शिवसेना ने सामना में बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

शिंदे के साथ गुवाहाटी पहुंचे 40 विधायक
महाराष्ट्र में बगावत के बाद उद्धव ठाकरे की सरकार पर खतरा मंडरा रहा है। इस बीच एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के साथ 40 विधायक सूरत (Surat) से काफी दूर गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। बताया जा रहा है कि उन सभी विधायकों को गुवाहाटी के एक मशहूर होटल में ठहराया गया है। थोड़ी देर में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) भी होटल में शिंदे समेत सभी विधायकों से मुलाकात करेंगे। इस पूरे घटनाक्रम पर नियंत्रण की जिम्मेदारी बीजेपी नेता संजय कुटे को सौंपी गई है।

राज्यपाल को भेज सकते हैं चिट्ठी
जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे के साथ करीब 40 विधायक हैं। माना जा रहा है कि आज एकनाथ शिंदे राज्यपाल को समर्थन की चिट्ठी भेज सकते हैं। ऐसे में मंगलवार को उद्धव ठाकरे ने खुद शिंदे को मनाने की कोशिश की थी लेकिन बात नहीं बन पाई। शिंदे के साथ जो विधायक है उनमें से 35 शिवसेना के ही हैं। इसके अलावा, निर्दलीय और छोटे दलों का भी उन्हें समर्थन है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस और एनसीपी के कुछ विधायक भी शिंदे के संपर्क में बने हुए है ऐसे में अब कोई चमत्कार ही उद्धव सरकार को बचा सकता है।

क्या है बहुमत के आंकड़े?
महाराष्ट्र विधानसभा में कुल 288 सीटें हैं। यहां बहुमत का आंकड़ा 145 है। और कुल विधायकों की संख्या 287 है। हाल ही में शिवसेना विधायक रमेश लटके का निधन हो गया था। अब बहुमत का आंकड़ा 144 का हो गया है। शिवसेना गठबंधन और भारतीय जनता पार्टी के अलावा 29 विधायकों का एक समूह बेहद प्रभावित है। इस समूह में कुछ छोटे दल हैं तो कुछ निर्दलीय विधायक हैं। राज्य की सत्ता में कायम रहने के लिए फिलहाल इन विधायकों की शिवसेना सरकार को बेहद जरूरत है।