PNB को लगा 3688 करोड़ का चूना, DHFL को दिया लोन फ्रॉड घोषित

नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को एक बार फिर लोन घोटाले का सामना करना पड़ा है। बैंक ने दीवान हाउसिंग फाइनेंस लि. (डीएचएफएल) को दिए 3,688.58 करोड़ रुपए के लोन को फ्रॉड घोषित किया है। इससे पहले साल 2018 में नीरव मोदी और मेहुल चोकसी बैंक को 14 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का चूना लगा चुके हैं।

PNB ने स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में DHFL फ्रॉड की जानकारी दी है। पीएनबी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है, ‘कंपनी (डीएचएफएल) के खाते में 3,688.58 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की रिपोर्ट आरबीआई को दी गई है।’

डीएचएफएल उस समय सुर्खियों में आई थी जब एक रिपोर्ट में कहा गया कि उसने कई मुखौटा कंपनियों के जरिए कुल 97,000 करोड़ रुपए के बैंक कर्ज में से कथित रूप से 31,000 करोड़ रुपए की हेराफेरी की।

आपको बता दें कि बैंकिंग रेगुलेटर आरबीआई द्वारा तय नियमों के मुताबिक अगर इस तरह के खाता का चार तिमाही तक रिकवरी नहीं हो पाया तो इसका 100 फीसदी प्रोविजन करना होता है।